Jantar Mantar: जंतर मंतर पर देर रात भारी बवाल,पहलवान और पुलिस में भिड़ंत, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
Jantar Mantar: बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता बेड्स लेकर वहां पहुंचे थे जिस पर पुलिस ने आपत्ति जताया। इसके बाद पहलवानों एवं पुलिस के बीच संघर्ष शुरू हो गया। पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर हमले का आरोप लगाया है। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
एक पहलवान जख्मी
संघर्ष में एक पहलवान जख्मी हुआ है। दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों को भी चोटें आई हैं। धरना स्थल पर AAP नेताओं के पहुंचने के बाद हंगामा होने लगा। आप के नेता पहलवानों के लिए बेड्स लेकर आए थे। बिना अनुमति बेड्स लेकर आने पर दिल्ली पुलिस ने विरोध किया जिसके बाद हंगामा बढ़ता चला गया। पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया है।
धरना स्थल पर बेड्स लेकर आए थे AAP नेता
बजरंग पुनिया ने कहा कि बारिश की वजह से यहां सोने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए लोग बेड्स लेकर आए थे। इस संघर्ष पर दिल्ली पुलिस की डीसीपी प्रणव तायल ने कहा कि आप नेता सोमनाथ भारतीय प्रदर्शन स्थल पर बेड्स लेकर आए थे। चूंकि वहां बेड्स लाने की इजाजत नहीं थी तो हमने इसकी अनुमति नहीं दी। इसी दौरान पहलवानों के कुछ समर्थक ट्रक से बेड्स उतारने लगे जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।
पहलवान अपनी शिकायत दें-पुलिस
पुलिस अधिकारी ने कहा कि 'हमने पहलवानों से अपनी परेशानियों को लेकर शिकायत देने के लिए कहा है। हम उनकी शिकायतों पर उचित कदम उठाएंगे। जिस पुलिसकर्मी पर उन्होंने आरोप लगाए हैं, उसका मेडिकल चेक-अप किया जा रहा है।' बता दें कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बृज भूषण पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Dausa News: नहीं बच सका बोरवेल में फंसा मासूम, 55 घंटे बाद निकला था बाहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, साहरनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited