Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, किसानों को रोकने के लिए तीन हजार जवानों की तैनाती

Kisan Andolan: 13 फरवरी को दिल्ली चलो मार्च के तहत किसान एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली में किसानों के प्रवेश को रोकने के लिए सिंघु बॉर्डर पर जवानों की तैनासी की गई है। सुरक्षा को बढ़ाते हुए बॉर्डर के एक किमी के दायरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सिंघु बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा

Kisan Andolan: दिल्ली कूच करने के एक बार फिर किसान तैयार हैं। अपनी मांगो को पूरा करने के लिए प्रदर्शन को जारी रखते हुए किसान एक बार फिर दिल्ली पहुंचेंगे। 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो मार्च' (Delhi Chalo March) के ऐलान के तहत किसानों के दिल्ली पहुंचने की जानकारी मिली है, जिसके बाद सिंघु बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके लिए पुलिस और अर्धबलों के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा ड्रोन कैमरा से सुरक्षा की निगरानी भी की जा रही है। किसानों के दिल्ली कूच करने की सूचना प्राप्त होने के बाद दिल्ली-हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर है। सिंघु बॉर्डर समेत टिकरी और अन्य बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही नाकेबंदी कर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

संबंधित खबरें

शांतिपूर्वक धरने की कही बात

संबंधित खबरें

दिल्ली कूच करने आने वाले किसानों को डीसीपी ने शांतिपूर्वक धरने करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यदि धरने के दौरान कानून का उल्लंघन किया गया तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। 13 फरवरी को दिल्ली कूच की सूचना मिलने के बाद किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए कई आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। सिंघु बॉर्डर पर फिलहाल केवल 150 जवानों को तैनात किया गया है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर जवानों की संख्या को बढ़ाकर तीन हजार तक की जा सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed