पहलवानों की पंचायत पर दिल्ली पुलिस अलर्ट, दिल्ली में 2 मेट्रो स्टेशन बंद, बॉर्डर पर भारी सुरक्षा
Wrestlers protest : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद दिल्ली मेट्रो ने अपने एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के निर्देशों के मुताबिक केंद्रीय सचिवालय एवं उद्योग भवन स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन दोनों स्टेशनों से यात्री सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, यात्री यहां ट्रेनें बदल सकेंगे।
पहलवानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के भारी इंतजाम।
केंद्रीय सचिवालय एवं उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन बंद
संबंधित खबरें
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद दिल्ली मेट्रो ने अपने एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के निर्देशों के मुताबिक केंद्रीय सचिवालय एवं उद्योग भवन स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन दोनों स्टेशनों से यात्री सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, यात्री यहां ट्रेनें बदल सकेंगे।
आज होगी महा पंचायत-पुनिया
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि आज निश्चित रूप से महा पंचायत होगी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हम अपने आत्म-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। आज वे लोकतंत्र की हत्या करते हुए नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं। पुलिस ने हमारे लोगों को हिरासत में लिया है, हम प्रशासन से उनकी रिहाई की मांग करते हैं।'
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट
सोनीपत इस्ट के डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर हमने पुरुष और महिला कंपनियों को तैनात किया है। हमारी कोशिश असामाजिक तत्वों को दिल्ली में दाखिल होने से रोकना है। हमने किसी को अभी हिरासत में नहीं लिया है। यदि कोई नए संसद भवन के उद्गाटन समारोह में विघ्न पैदा करने की मंशा से दिल्ली जाना चाहेगा तो हम उसे जाने नहीं देंगे। हमारी टीम ऐसे लोगों की पहचान कर रही है।
अंबाला बॉर्डर पर किसानों को रोका
खाप पंचायतों के नेता एवं किसान पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल न होने पाएं, इसे सुनिश्चित करने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के सदस्यों को अंबाला बॉर्डर पर रोका गया है। ये सदस्य अमृतसर से शनिवार को यहां पहुंचे थे।
पहलवानों ने अपने लिए समर्थन जुटाया
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपने प्रदर्शन में समर्थन जुटाने के लिए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत प्रदर्शनकारी पहलवान उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। बजरंग और विनेश हरियाणा के जींद ग तो रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान पंजाब गए। जंतर मंतर पर धरने पर मोर्चा संभालने वाली पहलवान संगीता फोगाट ने कहा कि वे सभी अलग अलग स्थानों का दौरा करके भावी कार्रवाई की योजना को लेकर खाप नेताओं से बात किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited