पहलवानों की पंचायत पर दिल्ली पुलिस अलर्ट, दिल्ली में 2 मेट्रो स्टेशन बंद, बॉर्डर पर भारी सुरक्षा

Wrestlers protest : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद दिल्ली मेट्रो ने अपने एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के निर्देशों के मुताबिक केंद्रीय सचिवालय एवं उद्योग भवन स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन दोनों स्टेशनों से यात्री सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, यात्री यहां ट्रेनें बदल सकेंगे।

पहलवानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के भारी इंतजाम।

Wrestlers protest : नए संसद भवन की तरफ प्रदर्शनकारी पहलवानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। गाजीपुर, टिकरी सहित दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के भारी प्रबंध किए गए हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करे प्रदर्शनकारी पहलवानों ने शनिवार को कहा कि वे रविवार को नए संसद भवन के सामने महिलाओं की महा पंचायत करेंगे। उनकी इस घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई। हरियाणा एवं पंजाब से आने वाले खाप पंचायतों एवं किसानों को दिल्ली सीमा पर रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद दिल्ली मेट्रो ने अपने एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के निर्देशों के मुताबिक केंद्रीय सचिवालय एवं उद्योग भवन स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन दोनों स्टेशनों से यात्री सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, यात्री यहां ट्रेनें बदल सकेंगे।

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed