चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, सीलमपुर के MLA ने दिया इस्तीफा; मुस्लिमों को लेकर केजरीवाल पर लगाए आरोप

दिल्ली के सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुस्लिमों को नजरअंदाज को लेकर अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं।

AAP MLA Abdul Rehman Resigns: दिल्ली के सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि आज मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हमेशा लोगों के मुद्दों से हटकर अपनी राजनीति की है। मैं न्याय और अधिकारों के लिए लड़ता रहूंगा।

अब्दुल रहमान ने दिया इस्तीफा

सीलमपुर विधायक ने लिखा, 'मैं अब्दुल रहमान, विधायक, सीलमपुर विधानसभा, आज भारी मन से आम आदमी पार्टी की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा देने का निर्णय ले रहा हूं। यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन पार्टी के नेतृत्व और नीतियों में जिस तरह से मुसलमानों और अन्य वंचित समुदायों की उपेक्षा की गई है, उसके बाद यह मेरा नैतिक कर्तव्य बन गया है।

'मुसलमानों के प्रति पार्टी की बेरुखी'

उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना के समय मैंने इसे एक ऐसी पार्टी माना था, जो धर्म, जाति, और समुदाय से ऊपर उठकर जनता की सेवा करेगी, लेकिन बीते वर्षों में आम आदमी पार्टी ने बार-बार यह साबित किया है कि वह केवल वोट बैंक की राजनीति करती है और जब किसी समुदाय के अधिकारों की रक्षा की बात आती है, तो पार्टी चुप्पी साध लेती है। दिल्ली दंगों के दौरान आपकी सरकार का रवैया बेहद निराशाजनक रहा। दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए न कोई ठोस कदम उठाए गए, न ही कोई सहानुभूति प्रकट की गई।

End Of Feed