दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 इलाके में चोरी की वारदात, देर रात चोरों ने दिया अंजाम
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 इलाके में चोरों ने देर रात कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कई घरों के ताले तोड़े और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
चोरी की घटना।
दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाका ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में चोरी की वारदात सामने आई है। डीडीए फ्लैट मस्जिद मोठ फेस-2 कॉलोनी में देर रात लगभग दो से चार बजे के बीच में तीन चोरों के एक गैंग ने कई घरों के ताले तोड़े, जिनमें से दो घर खाली थे और पांच घरों से लाखों रुपये, कीमती सामान और जेवर लेकर रफू चक्कर हो गए। फिलहाल सीआर पार्क थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के दावे पर उठे सवाल
बता दें कि दक्षिण दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस हमेशा मुस्तैद दिखाई देती है, लेकिन कल देर रात 150 घरों की कॉलोनी में तीन चोरों ने घुसकर एक के बाद एक सात घरों के ताले तोड़े और लाखों का सामान चोरी करके रफू चक्कर हो गए। यह अपने आप में चौंकाने वाली बात है कि कॉलोनी में सभी घरों में बेहद मजबूत ताले और हाई सिक्योरिटी ताले थे। फिर भी स्पेशल कटिंग मशीन के जरिए चोरों ने इस चोरी को अंजाम दे डाला और लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए।
सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तीन चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर लोगों के घरों के आगे घूम रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि कॉलोनी की जो प्राइवेट सिक्योरिटी है। उन्होंने दो घंटे तक घूम रहे इन चोरों के ऊपर नजर तक नहीं रखी। जहां एक तरफ दिल्ली पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े होते हैं। वहीं, दूसरी तरफ कॉलोनी की सिक्योरिटी एजेंसी और आरडब्ल्यूए भी सवालों के घेरे में नजर आती है, क्योंकि दिल्ली पुलिस की माने तो कर गेट के अंदर से घुसे हैं और किसी सिक्योरिटी गार्ड में नहीं रोका और फिर बड़े ही बेखौफ तरीके से एक के बाद एक घरों में जाकर चोरी को अंजाम दिया है।
चोरी के बाद लोगों में दहशत
इस घटना के बाद से कॉलोनी के लोग काफी दहशत में है, लेकिन देखना अभी यह होगा कि आखिर लाखों की चोरी करने वाले यह कर कब तक पकड़े जाते हैं। हालांकि, मौके पर डीसीपी एसीपी सहित एसएचओ ने भी मौके का मुआयना किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited