Bomb Threats: 'परीक्षा का है पूरा शेड्यूल...', लेडी श्रीराम कॉलेज सहित दिल्ली के इन स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Bomb Threats: राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों को बुधवार को ईमेल से बम से उड़ाने की धमकी मिली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सहित कई स्कूलों को एक साथ ईमेल प्राप्त हुए जिसमें लिखा है कि बहुत बड़ी मात्रा में एक्सप्लोसिव प्लांट किए गए हैं।

स्कूल

Bomb Threats: राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों को बुधवार को ईमेल से बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके अलावा लेडी श्रीराम कॉलेज को भी धमकी भरा ईमेल मिला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सहित कई स्कूलों को एक साथ ईमेल प्राप्त हुए जिसमें लिखा है कि बहुत बड़ी मात्रा में एक्सप्लोसिव प्लांट किए गए हैं।

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि हमें लेडी श्रीराम कॉलेज से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर दो अलग-अलग बम की धमकी वाले कॉल मिले। ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल से सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर एक और बम की धमकी वाला कॉल आया।

धमकी भरा ईमेल

स्कूलों को आए ईमेल में परीक्षा का भी जिक्र है। ईमेल में यह भी लिखा है कि उनको परीक्षा के पूरे शेड्यूल की जानकारी है और उसी हिसाब से काम किया जाएगा जब निरीक्षण दूसरे में व्यस्त रहेंगे।

End Of Feed