Bomb Threats: 'परीक्षा का है पूरा शेड्यूल...', लेडी श्रीराम कॉलेज सहित दिल्ली के इन स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
Bomb Threats: राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों को बुधवार को ईमेल से बम से उड़ाने की धमकी मिली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सहित कई स्कूलों को एक साथ ईमेल प्राप्त हुए जिसमें लिखा है कि बहुत बड़ी मात्रा में एक्सप्लोसिव प्लांट किए गए हैं।
स्कूल
Bomb Threats: राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों को बुधवार को ईमेल से बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके अलावा लेडी श्रीराम कॉलेज को भी धमकी भरा ईमेल मिला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सहित कई स्कूलों को एक साथ ईमेल प्राप्त हुए जिसमें लिखा है कि बहुत बड़ी मात्रा में एक्सप्लोसिव प्लांट किए गए हैं।
एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि हमें लेडी श्रीराम कॉलेज से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर दो अलग-अलग बम की धमकी वाले कॉल मिले। ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल से सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर एक और बम की धमकी वाला कॉल आया।
यह भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के 'गाल' वाली विवादित टिप्पणी पर सामने आया प्रियंका गांधी का बयान, कही यह बात
धमकी भरा ईमेल
स्कूलों को आए ईमेल में परीक्षा का भी जिक्र है। ईमेल में यह भी लिखा है कि उनको परीक्षा के पूरे शेड्यूल की जानकारी है और उसी हिसाब से काम किया जाएगा जब निरीक्षण दूसरे में व्यस्त रहेंगे।
स्कूलों में मचा हड़कंप
बम की धमकी भरे ईमेल मिलने की वजह से शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया। हालांकि, वहां से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पुलिस की टीमें पहुंची। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता भी भेजा गया है।
स्कूल में चल रही छुट्टी
ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य मल्लिका प्रेमन ने बताया कि स्कूल शीतकालीन अवकाश के कारण बंद है और परिसर में कोई छात्र नहीं है। प्रेमन ने कहा, ''अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने पूरे स्कूल की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वे अब उस ई-मेल का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे धमकी भेजी गई थी।''
यह भी पढ़ें: 'कट सकता है बिधूड़ी का टिकट, मेरी लड़ाई आतिशी से है', कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने दिखाए तेवर
इस धमकी के संबंध में लेडी श्री राम कॉलेज की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। ई-मेल में स्कूल परिसर में बड़े पैमाने पर और अत्यधिक खतरनाक विस्फोटक होने की चेतावनी दी गई थी। ई-मेल में स्कूल की पूरी इमारत को ध्वस्त करने की धमकी दी गई। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों को इसी तरह की धमकियां मिली हैं, लेकिन ज्यादातर धमकियां झूठी थीं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited