Delhi Fire: शाहीन बाग में रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जली पार्किंग की गाड़ियां
Delhi Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक रिहायशी इमारत में आज तड़के आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से बिल्डिंग के पास पार्किंग में खड़ी 3 से 5 गाड़ियां जल गईं। दमकल की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

आग में जली गाड़ियां
Delhi Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में गुरुवार तड़के एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग की चपेट में आने से बिल्डिंग के पास पार्किंग में खड़ी 3 से 4 गाड़ियां जल गईं। पुलिस के मुताबिक, आग लगने की सूचना सुबह 4 बजे दी गई। इसके बाद दमकल अधिकारियों को सूचना दी गई।
हादसे में कोई हताहत नहीं
अग्निशमन विभाग के अनुसार, गुरुवार तड़के दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग घरेलू सामानों में लगी और इमारत के स्टिल्ट पार्किंग क्षेत्र में मौजूद कई वाहनों तक फैल गई। इमारत में ग्राउंड से ऊपर चार मंजिलें हैं और स्टिल्ट स्तर पर पार्किंग की सुविधा है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई घायल या मौत नहीं हुई है। आगे की जांच जारी है।
डंपिंग यार्ड में लगी थी आग
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के पीरागढ़ी के डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई थी। आग की सूचना मिलने पर 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। तुरंत आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था। हालांकि, इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी।
ये भी पढ़ें - Delhi: मोहल्ला क्लिनिक की जगह दिल्ली में खुलेंगे आरोग्य मंदिर, ओपीडी के साथ मिलेंगी ये सुविधा
आजादपुर मंडी में भी लगी थी आग
ज्ञात हो कि हाल ही में दिल्ली के आजादपुर मंडी में भीषण आग लग गई थी। आग पहले टमाटर रखने के लिए बनाए गए शेड में लगी थी, आग कैसे लगी तुरंत इसकी जानकारी सामने नहीं आई थी। आग की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

महाराष्ट्र सरकार से मिली मंजूरी, अहिल्यादेवी स्मारक का 681 करोड़ से होगा उन्नयन

जोधपुर में बजरी माफिया का आतंक, कांस्टेबल को डंपर से कुचला; मौत

Delhi Metro: खुलकर नाचो पर मेट्रो में नहीं, DMRC ने रील्स मेकर को चेताया

देशभर में बारिश का अलर्ट; IMD ने जारी किया मौसम का पूर्वानुमान

पीलीभीत में बेटा बना जल्लाद, रॉड से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited