DU के डीन कार्यालय पर छात्रों ने जड़ा ताला, नाबालिग छात्रा से यौन शोषण पर भड़के स्टूडेंट; हंगामा जारी

नाबालिग छात्रा के शोषण के आरोपी प्राध्यापक को तुरंत बर्खास्त करने की मांग के बाद छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन कार्यालय पर ताला जड़ दिया। अभाविप कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे।

(सांकेतिक फोटो)

दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) व डूसू से जुड़े छात्रों ने विश्वविद्यालय के डीन के कार्यालय पर ताला जड़ दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि एक नाबालिग छात्रा के शोषण के आरोपी प्राध्यापक को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। लगभग छह घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद बुधवार शाम आरोपी प्राध्यापक ने संयुक्त डीन स्टूडेंट वेलफेयर के पद से इस्तीफा दे दिया। अभाविप कार्यकर्ताओं और अभाविप नीत डूसू ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन तथा ज्वाइंट डीन (छात्र कल्याण) कार्यालय पर ताला जड़ते हुए रामजस कॉलेज की एक नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोपी प्राध्यापक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की। छात्रों ने इस संबंध में पुलिस जांच कराने की मांग की है। इस मांग के साथ कार्रवाई की मांग करते हुए अभाविप कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे।

प्राध्यापक ने यौन शोषण किया

छात्रों का कहना है कि लगभग एक माह पूर्व रामजस महाविद्यालय में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ वहां के प्राध्यापक ने यौन शोषण तथा छेड़छाड़ किया था, जिसकी शिकायत छात्रा ने की थी। आरोपी प्राध्यापक द्वारा इस मामले को दबाने और छात्रा की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न किए जाने पर रामजस महाविद्यालय की अभाविप इकाई ने 24 दिसंबर को कॉलेज में प्रदर्शन कर प्राध्यापक के निलंबन की मांग की।

ज्वाइंट डीन है आरोपी

यह प्राध्यापक स्टूडेंट वेलफेयर मामलों का ज्वाइंट डीन भी है। डूसू का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस से भी मिला था। छात्रों ने पुलिस से मामले का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारियों उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा सचिव मित्रविंदा कर्नवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन देकर उक्त प्राध्यापक को सभी प्रशासनिक पदों से निलंबित कर त्वरित जांच की मांग की थी।

End Of Feed