Delhi News: दिल्ली के अस्पताल में कई महिला कर्मियों के यौन शोषण से मचा हड़कंप, सरकार ने बैठाई जांच

Delhi News: दिल्ली के अस्पताल में महिला कर्मी ने अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जिसके बाद इस मामले में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने जांच कमेटी बनाई है।

दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल में कई महिला वर्करों के यौन शोषण

Delhi News: दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल में कर्मचारियों के यौन शोषण की घटना से हड़कंप मच गया है। अब इस मामले में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने जांच कमेटी बनाई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी बुराड़ी अस्पताल में महिला कर्मचारियों के यौन शोषण के मामले की जांच करेगी।

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य सचिव को लिखे पत्र में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, 'सोशल मीडिया के जरिए यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना मेरे संज्ञान में आई है। जिसमें दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल में महिलाओं और वर्करों के यौन शोषण की बात कही गई है। इस मामले में 19 दिसंबर को थाने में केस दर्ज किया गया है। हालांकि, ऐसा लगता है कि दिल्ली पुलिस आरोपियों के साथ सॉफ्ट रवैया अपना रही है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। आपको यह निर्देश दिया जाता है कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें।' वहीं डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस से मामले में दर्ज एफआईआर की प्रति और गिरफ्तार आरोपियों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है। पुलिस को दिए गए नोटिस में कहा गया है, यदि किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, तो कृपया इसके कारण और मामले में विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट दें। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कृपया 26 दिसंबर तक आयोग को मांगी गई जानकारी दें। डीसीडब्ल्यू ने चिकित्सा अधीक्षक से इस मामले में पीड़ित कर्मचारियों से प्राप्त शिकायत की एक कॉपी और उस पर की गई कार्रवाई का ब्‍योरा भी मांगा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed