Sharpshooters: बेंगलुरु में कुख्यात नंदू गैंग के शार्प शूटर साहिल और विजय गहलोत गिरफ्तार

Sharpshooters Arrest: गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास तीन मोबाइल फोन और 2 लाख रुपये नगद बरामद किए गए। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इन शातिर अपराधियों तक पहुंचने में 5000 किलोमीटर का पीछा करना पड़ा।

आरोपियों के पास तीन मोबाइल फोन और 2 लाख रुपये नगद बरामद

Sharpshooters Arrest: बेंगलुरु में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान नंदू गैंग के शार्प शूटर साहिल उर्फ पोली और विजय गहलोत उर्फ कालू को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। ये दोनों आरोपी दिल्ली और हरियाणा में कई सनसनीखेज अपराधों में वांछित थे।आरोपी साहिल और विजय गहलोत पर तिलक नगर और ककरोला में दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में केस दर्ज थे।

हरियाणा के पंचकुला में हुए त्रिपल मर्डर केस में भी इनकी संलिप्तता थी।दोनों आरोपी 2 दर्जन से अधिक गंभीर मामलों में फरार थे, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, वसूली और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।

विजय गहलोत ककरोला पुलिस स्टेशन का घोषित बदमाश (BC) है और उसके खिलाफ कई मामलों में गैर-जमानती वारंट जारी थे।स्पेशल सेल की दक्षिण रेंज की टीम, इंस्पेक्टर मान सिंह और संजय कुमार के नेतृत्व में और एसीपी वेद प्रकाश की देखरेख में, महीनों तक इन आरोपियों की लोकेशन और गतिविधियों पर नज़र बनाई हुई थी।

End Of Feed