दिल्ली के ओल्ड राजेंन्द्र नगर IAS कोचिंग सेंटर का हादसे से बस 'कुछ मिनट' पहले का Video आया सामने

old rajendra nagar incident video: दिल्ली के ओल्ड राजेंन्द्र नगर के आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है।

IAS कोचिंग सेंटर का हादसे से बस 'कुछ मिनट' पहले का वीडियो

old rajendra nagar incident Shots: दिल्ली के ओल्ड राजेंन्द्र नगर के IASकोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत से पहले का एक छोटा वीडियो (shots of rao ias study centre) सामने आया है गौर हो कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के भूतल में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी करने रहे तीन अभ्यार्थियों की मौत हो गई।

गौर हो कि राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ है यहां शाम को हुई बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया दिल्ली पुलिस ने बताया कि पानी भरने से कई छात्र उसी में फंस गए एनडीआरएफ के टीम ने मौके से तीन छात्राओं के शव बरामद किए हैं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए मौके पर एनडीआरएफ टीम को तैनात किया गया है।

End Of Feed