दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! आनंद विहार से गाजियाबाद के बीच रहेगा सिग्नल फ्री ट्रैफिक
दिल्ली वालों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाला है। आनंद विहार से गाजियाबाद के बीच जून से सिग्नल फ्री ट्रैफिक रहेगा। इसको लेकर छह लेन का फ्लाईओवर तैयार है।
flyover
Signal Free Traffic: दिल्ली वालों को जल्द ही गाजियाबाद जाने के लिए तोहफा मिलने वाला है, क्योंकि गाजियाबाद जाते वक्त कहीं जाम नहीं मिलेगा। आनंद विहार से गाजियाबाद के बीच सिग्नल फ्री रास्ता मिलने जा रहा है। आनंद विहार बस अड्डे से गाजियाबाद तक की सड़क सिग्नल फ्री होने जा रही है और इसका लुत्फ जून से उठाया जा सकता है। गाजीपुर रोड नंबर 56 को सिग्नल फ्री करने के लिए करीब 1.7 किमी लंबा फ्लाईओवर बन रहा है, जो जून से आम लोगों के लिए खुल जाएगा।
फ्लाईओवर का काम पूरा
जानकारी के अनुसार, इस फ्लाईओवर का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। फिलहाल फ्लाईओवर पर चढ़ने-उतरने के लिए रैंप बनाए जाने और उस पर स्लैब डालने का काम बाकी है, जो उम्मीद है कि मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद जून में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके शुरू हो जाने से दिल्ली और गाजियाबाद के बीच सिग्नल नहीं मिलेगा।
छह लेन चौड़ा है फ्लाईओवर
बता दें कि आनंद विहार बस अड्डे से अप्सरा बॉर्डर तक काफी लंबे समय से जाम की समस्या है। माना जाता है कि गाजीपुर रोड पर तीन जंक्शन- एक रामप्रस्थ (श्रेष्ठ विहार के पास), दूसरा रघुनाथ मंदिर और तीसरा विवेक विहार जंक्शन, जाम के प्रमुख कारण हैं। इन्हीं तीनों जंक्शनों को सिग्नल फ्री करने के लिए फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, जो 1.7 किमी लंबा और छह लेन चौड़ा है।
अब नहीं मिलेगा जाम
जानकारी के अनुसार, इस फ्लाईओवर में कुल 33 पिलर्स बनाए गए हैं और 32 स्लैब डाले गए हैं। फ्लाईओवर निर्माण का काम पूरा हो चुका है। ईडीएम मॉल के पास फ्लाईओवर पर चढ़ने और उतरने के लिए रैंप बनाकर उसपर स्लैब डालना है। इसका काम पूरा होते ही यह लोगों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। बता दें कि आनंद विहार बस अड्डे से अप्सरा बॉर्डर तक 5.5 किमी की दूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
Ghaziabada में बड़ा हादसा, वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited