होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! आनंद विहार से गाजियाबाद के बीच रहेगा सिग्नल फ्री ट्रैफिक

दिल्ली वालों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाला है। आनंद विहार से गाजियाबाद के बीच जून से सिग्नल फ्री ट्रैफिक रहेगा। इसको लेकर छह लेन का फ्लाईओवर तैयार है।

flyoverflyoverflyover
flyover

Signal Free Traffic: दिल्ली वालों को जल्द ही गाजियाबाद जाने के लिए तोहफा मिलने वाला है, क्योंकि गाजियाबाद जाते वक्त कहीं जाम नहीं मिलेगा। आनंद विहार से गाजियाबाद के बीच सिग्नल फ्री रास्ता मिलने जा रहा है। आनंद विहार बस अड्डे से गाजियाबाद तक की सड़क सिग्नल फ्री होने जा रही है और इसका लुत्फ जून से उठाया जा सकता है। गाजीपुर रोड नंबर 56 को सिग्नल फ्री करने के लिए करीब 1.7 किमी लंबा फ्लाईओवर बन रहा है, जो जून से आम लोगों के लिए खुल जाएगा।

फ्लाईओवर का काम पूरा

जानकारी के अनुसार, इस फ्लाईओवर का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। फिलहाल फ्लाईओवर पर चढ़ने-उतरने के लिए रैंप बनाए जाने और उस पर स्लैब डालने का काम बाकी है, जो उम्मीद है कि मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद जून में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके शुरू हो जाने से दिल्ली और गाजियाबाद के बीच सिग्नल नहीं मिलेगा।

छह लेन चौड़ा है फ्लाईओवर

बता दें कि आनंद विहार बस अड्डे से अप्सरा बॉर्डर तक काफी लंबे समय से जाम की समस्या है। माना जाता है कि गाजीपुर रोड पर तीन जंक्शन- एक रामप्रस्थ (श्रेष्ठ विहार के पास), दूसरा रघुनाथ मंदिर और तीसरा विवेक विहार जंक्शन, जाम के प्रमुख कारण हैं। इन्हीं तीनों जंक्शनों को सिग्नल फ्री करने के लिए फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, जो 1.7 किमी लंबा और छह लेन चौड़ा है।

End Of Feed