होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर रात गुजारने का सुनहरा मौका, दिल्ली मेट्रो ने की खास व्यवस्था

दिल्ली मेट्रो ने अपने नेटवर्क के नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर रात गुजारने की शानदार व्यवस्था कर दी है। आप सिर्फ 400 रुपये खर्च करके यहां शान से रात गुजार सकते हैं। दरअसल DMRC ने नई दिल्ली स्टेशन पर पॉड होटल की व्यवस्था की है, जहां पर आप रातभर विश्राम कर सकते हैं।

Delhi-metro stationDelhi-metro stationDelhi-metro station

दिल्ली में स्टेशन पर खड़ी मेट्रो ट्रेन

दिल्ली मेट्रो, दिल्ली की लाइफलाइन है। दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों के लिए सुबह मेट्रो का का सफर एक रूटीन है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप मेट्रो स्टेशन पर ही सो भी सकते हैं? निश्चित तौर पर सो सकते हैं, लेकिन रात को मेट्रो का संचालन बंद होने के साथ ही आपको वहां से बाहर निकाल दिया जाएगा। फिर भी अगर आप मेट्रो स्टेशन पर सोना चाहते हैं तो दिल्ली मेट्रो ने आपकी यह इच्छा पूरी कर दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रोस्टे नाम से पॉड होटल की सुविधा शुरू की है। यहां आप सिर्फ 400 रुपये की शुरुआती दाम चुकाकर आरामदायक पॉड में रातभर विश्राम कर सकते हैं।

किन स्टेशनों पर है पॉड होटल

दिल्ली मेट्रो ने पॉड होटल की व्यवस्था अभी सिर्फ नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ही की है। यानी नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के अलावा किसी अन्य मेट्रो स्टेशन पर रात में ठहरने की व्यवस्था फिलहाल तो नहीं है। भविष्य में हो सकता है DMRC ऐसी व्यवस्था कुछ अन्य स्टेशनों पर भी दे सकती है।

नई दिल्ली स्टेशन पर ही क्यों?

मेट्रो पॉड होटल की व्यवस्था नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर की गई है। क्योंकि यहीं से दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की भी शुरुआत होती है। लंबा हवाई सफर करके करने आने वाले यात्री नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के इस पॉड होटल में मातर 400 रुपये देकर आराम कर सकते हैं। यही नहीं नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन सीधे भारतीय रेलवे नेटवर्क के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा है। यहां से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पैदल ही पहुंच सकते हैं। ऐसे में ट्रेन की लंबी और थकाऊ यात्रा से आने वाले या लंबी यात्रा पर जाने वाले यात्री भी इस पॉड होटल में आराम कर सकते हैं।

End Of Feed