दिल्ली में एक महीने बाद थोड़ी सी साफ हुई हवा, AQI में मामूली सुधार होने से लोगों ने ली राहत की सांस

Delhi News: दिल्ली की हवा में लगातार दूसरे दिन थोड़ी राहत मिली है। सोमवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है, हालांकि सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 273 के साथ अभी भी 'खराब' श्रेणी में ही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 285 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में सुधार है-

दिल्ली में एक्यूआई स्तर में मामूली सुधार

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन, सोमवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है, हालांकि सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रविवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 285 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में सुधार बताता है। यहां एक्यूआई लगातार 32 दिनों तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा तथा ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता (एक्यूआई 400 से अधिक) की स्थिति भी आई। इसके बाद वायु गुणवत्ता में मामूली ही सही, सुधार राहत की बात है।

अक्टूबर से दिल्ली एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज

सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में इससे पहले आखिरी बार 29 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता 268 एक्यूआई के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं और पर्याप्त धूप से यह सुधार हुआ है क्योंकि इन हवाओं से प्रदूषक तत्वों को दूर करने में मदद मिली है।

End Of Feed