Delhi Crime: शास्त्री पार्क इलाके में युवक की पीट-पीट कर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पिटाई करने वाले बाकी लोग फरार हो गए है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
शास्त्री पार्क इलाके में युवक की पीट-पीट कर हत्या
Delhi Crime: दिल्ली में अपराध बढ़ता जा रहा है। यहां अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चेन स्नेचिंग, मोबाइल स्नेचिंग, लूटपाट, गोलीबारी और हत्या के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इसी क्रम में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 22 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर पकड़ा, लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
युवक की पीट-पीटकर हत्या
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 10:30 बजे की है। मृतक की मां ने बताया कि सुबह के समय कुछ लोग घर आए और उनके बेटे ऋतिक को लेकर गए। आरोपी ऋतिक को शास्त्री पार्क के जीरो पुस्ता पर स्थित एक फैक्ट्री में ले जाया गया, जहां पहले से 4 से 5 लोग और एक महिला मौजूद थी। आरोपियों ने युवक को एक कमरे में बंद किया और उसकी जमकर पिटाई की। ऋतिक की मां ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। परेशान मां ने पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी को पकड़ा।
ये भी पढ़ें - गुरुग्राम के एक रेस्तरां पर बदमाशों ने किया हमला, कार में लगाई आग, शराब की अवैध बिक्री में शामिल थे आरोपी
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को देखते हुए जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया। जीटीबी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ऋतिक को मृत घोषित किया। युवक की मौत पर पूरे परिवार में मातम पसर गया है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
युवक को थर्ड डिग्री जैसे पिटाई
मृतक के मामा ने बताया कि आरोपियों ने ऋतिक को इतना पीटा है कि मानों थर्ड डिग्री दिया गया हो। उन्होंने बताया कि हर हिस्से पर चोट और नाखूनों के निशान है। मृतक के हाथ पेर की उंगलियों के नाखून तक निकाल दिए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ बना देशभर में अव्वल, बिहार की जीविका दीदियां आर्थिक रूप से हो रही हैं स्वावलंबी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited