Delhi Crime: शास्त्री पार्क इलाके में युवक की पीट-पीट कर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पिटाई करने वाले बाकी लोग फरार हो गए है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

शास्त्री पार्क इलाके में युवक की पीट-पीट कर हत्या

Delhi Crime: दिल्ली में अपराध बढ़ता जा रहा है। यहां अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चेन स्नेचिंग, मोबाइल स्नेचिंग, लूटपाट, गोलीबारी और हत्या के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इसी क्रम में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 22 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर पकड़ा, लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

युवक की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 10:30 बजे की है। मृतक की मां ने बताया कि सुबह के समय कुछ लोग घर आए और उनके बेटे ऋतिक को लेकर गए। आरोपी ऋतिक को शास्त्री पार्क के जीरो पुस्ता पर स्थित एक फैक्ट्री में ले जाया गया, जहां पहले से 4 से 5 लोग और एक महिला मौजूद थी। आरोपियों ने युवक को एक कमरे में बंद किया और उसकी जमकर पिटाई की। ऋतिक की मां ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। परेशान मां ने पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी को पकड़ा।

End Of Feed