दिल्ली-गुरुग्राम एनएच 48 के कुछ हिस्से 90 दिन के लिए होंगे बंद, वैकल्पिक रूट्स पर नजर

सामान्य दिनों में अगर आप दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर सफर करें तो जाम जैसे हालात का सामना करते ही होंगे। इन सबके बीच फ्लाइओवर और अंडरपास निर्माण की वजह से एनएच 48 का कुछ हिस्सा 90 दिन के लिए बंद किया जाएगा। ऐसे में ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ेगी। हालांकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से वैकल्पिक रास्तों की जानकारी दी गई है।

दिल्ली-गुरुग्राम एक्स्प्रेस वे के कुछ हिस्से को किया जाएगा बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अगले 90 दिनों के लिए एनएच 48(दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे) के 500 मीटर हिस्से को बंद करने की योजना बना रहा है। बता दें कि इस हिस्से में एक फ्लाइओवर और दो अंडरपास का काम चल रहा है। हालांकि असुविधा से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से वैकल्पिक रास्तों की भी जानकारी दी गई है। यातायात पुलिस अधिकारियों ने का कहना है कि शिव मूर्ति के पास बंद का मकसद यह है कि उन परियोजनाओं पर तेजी से काम संपन्न हो सके जो दक्षिण दिल्ली को द्वारका से जोड़ेगी।

फ्लाइओवर और अंडरपास के हैं काम

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों के मुताबिक एक अंडरपास द्वारका एक्सप्रेसवे को नेल्सन मंडेला मार्ग से जोड़ेगा। जबकि दूसरा द्वारका लिंक रोड को NH-48 से जोड़ेगा। फ्लाईओवर उनके ऊपर से गुजरेगा जो सीएनजी पंप के पास और शिव मूर्ति के पास से जुड़ेंगे।ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दो अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण की वजह से वाहनों को दिल्ली की ओर कैरिजवे के बगल में निर्मित स्लिप रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा। एस एस यादव, विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) ने कहा कि शिव मूर्ति चौराहे के पास NH-48 पर यातायात को मुख्य राजमार्ग से स्लिप रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा ।

End Of Feed