दिल्ली-गुरुग्राम एनएच 48 के कुछ हिस्से 90 दिन के लिए होंगे बंद, वैकल्पिक रूट्स पर नजर
सामान्य दिनों में अगर आप दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर सफर करें तो जाम जैसे हालात का सामना करते ही होंगे। इन सबके बीच फ्लाइओवर और अंडरपास निर्माण की वजह से एनएच 48 का कुछ हिस्सा 90 दिन के लिए बंद किया जाएगा। ऐसे में ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ेगी। हालांकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से वैकल्पिक रास्तों की जानकारी दी गई है।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्स्प्रेस वे के कुछ हिस्से को किया जाएगा बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अगले 90 दिनों के लिए एनएच 48(दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे) के 500 मीटर हिस्से को बंद करने की योजना बना रहा है। बता दें कि इस हिस्से में एक फ्लाइओवर और दो अंडरपास का काम चल रहा है। हालांकि असुविधा से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से वैकल्पिक रास्तों की भी जानकारी दी गई है। यातायात पुलिस अधिकारियों ने का कहना है कि शिव मूर्ति के पास बंद का मकसद यह है कि उन परियोजनाओं पर तेजी से काम संपन्न हो सके जो दक्षिण दिल्ली को द्वारका से जोड़ेगी।
फ्लाइओवर और अंडरपास के हैं काम
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों के मुताबिक एक अंडरपास द्वारका एक्सप्रेसवे को नेल्सन मंडेला मार्ग से जोड़ेगा। जबकि दूसरा द्वारका लिंक रोड को NH-48 से जोड़ेगा। फ्लाईओवर उनके ऊपर से गुजरेगा जो सीएनजी पंप के पास और शिव मूर्ति के पास से जुड़ेंगे।ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दो अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण की वजह से वाहनों को दिल्ली की ओर कैरिजवे के बगल में निर्मित स्लिप रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा। एस एस यादव, विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) ने कहा कि शिव मूर्ति चौराहे के पास NH-48 पर यातायात को मुख्य राजमार्ग से स्लिप रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा ।
यहां पर असर
शिव मूर्ति से रजोकरी फ्लाईओवर तक 500 मीटर की सड़क प्रभावित होगी।
यहां हो रहा है निर्माण कार्य
- निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेसवे 29 किलोमीटर का एक खंड है ।
- दिल्ली में शिव मूर्ति से शुरू होता है, द्वारका और गुरुग्राम के कई क्षेत्रों से गुजरता है। खेरकी दौला के पास समाप्त होने से पहले।
- परियोजना की परिकल्पना 2006 में हरियाणा सरकार द्वारा की गई थी।
- लेकिन भूमि के मुद्दों के कारण अटक गई और 2016 में इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने के बाद NHAI ने अपने कब्जे में ले लिया।
14 मार्च के बाद रास्ते होंगे बंद
दिल्ली यातायात पुलिस का कहना है कि 14 मार्च तक, हम NHAI को अनापत्ति प्रमाण पत्र देंगे ताकि वे निर्माण कार्य शुरू कर सकें। स्लिप रोड से डायवर्जन यात्रियों के लिए बड़ी समस्या पैदा नहीं करेगा क्योंकि ये सड़कें संकरी नहीं हैं। एक अनुमान के मुताबिक करीब 75,000 वाहन प्रतिदिन इस खंड को पार करते हैं।एनएचएआई गुरुग्राम के परियोजना निदेशक, निर्माण जंबुलकर ने कहा कि निर्माण के दौरान शिव मूर्ति से रजोकरी फ्लाईओवर तक 500 मीटर की सड़क प्रभावित होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited