किसी ने पैसे तो लिए लेकिन टिकट नहीं बेचे गए, मनीष सिसोदिया की सफाई

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी में पैसे में टिकट नहीं बेचे जाते हैं। बता दें कि एमसीडी चुनाव में आप की ही एक कार्यकर्ता का आरोप है कि टिकट के लिए 90 लाख रुपए लिए गए थे।

मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम, दिल्ली सरकार

एमसीडी चुनाव में आप के एक कार्यकर्ता ने टिकट के लिए 90 लाख की रिश्वत देने का आरोप लगाया। इस आरोप के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया खुद बचाव में उतरे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में टिकटों की खरीद और बिक्री नहीं होती है। उन्होंने कहा कि इन आरोपों की जांच स्वतंत्र तरीके से होनी चाहिए। सिसोदिया का कहना है कि पैसे का भुगतान हुआ था। लेकिन टिकट नहीं बेचे गए। किसी ने टिकट के लिए पैसे दिए और पैसे ले लिए गए। लेकिन टिकट नहीं बेचा गया। इससे साफ है कि हमारी पार्टी में टिकट नहीं बेचा गया।
संबंधित खबरें

आप कार्यकर्ता की थी शिकायत

संबंधित खबरें
बता दें कि शोभा खारी नाम की आप कार्यकर्ता ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के कमला नगर सीट से पार्षद टिकट के लिए उनसे रिश्वत मांगी गई। शोभा के पति ने आप के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले और दो अन्य लोगों के खिलाफ आरोप लगाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने कार्रवाई की। हालांकि आप के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं आया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed