Delhi: जादू टोने के शक में पूत बना कपूत, बेटे ने मां को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
Delhi Crime News: दिल्ली बदरपुर इलाके में एक बेटे ने अपनी मां पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौते के घाट उतारा। बेटे को शक था कि उसकी मां उसे कनाडा जाने से रोकने के लिए कुछ कर रही है। इससे परेशान बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी।
बेटे ने मां को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
Delhi Crime News: दिल्ली के बदरपुर इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और पिता को ऊपर जाकर देखने के लिए कहा। लहूलुहान पड़ी पत्नी को देख पति ने पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया। पूछताछ में हत्या की वजह जान सभी हैरान रह गए हैं।
बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मां की हत्या करने वाला बेटे को अपनी मां पर जादू-टोना करने का शक था। बताया जा रहा है कि बेटा कृष्णकांत कनाडा जाना चाहता था लेकिन उसके माता-पिता इस बात का विरोध करते थे। उनका कहना था कि पहले वह शादी कर ले और उसके बाद कनाडा चला जाए। इसी बात से नाराज कृष्णकांत (31 साल ) अक्सर अपने माता-पिता से लड़ता रहता था। उसको इस बात का शक था कि उसकी मां उसके ऊपर जादू टोना करती है, जिस कारण वह कनाडा नहीं जा पा रहा।
गुस्से में मां पर किया चाकू से वार
मिली जानकारी के अनुसार, 6 नवंबर को भी कृष्णकांत की इस बात को लेकर अपनी मां से काफी बहस हुई और उसके बाद उसने गुस्से में चाकू से अपनी मां पर ताबड़तोड़ वार किए, जिसे उसकी मांग बुरी तरह से जख्मी हो गई और नीचे गिर गई। इसके बाद कृष्ण कांत ने अपने पिता सुरजीत को बुलाया और उनसे माफी मांगी और कहा की ऊपर जाकर देख लीजिए क्या हुआ है। सुरजीत ऊपर गया तो उसने देखा तो उसकी पत्नी गीता को लहूलुहान फ्लोर पर पड़ा हुआ देखा। वह तुरंत पत्नी को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया।
नशे का आदि है आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी कृष्णकांत को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, कृष्णकांत घर का बड़ा बेटा है और बेरोजगार है। वह नशे का आदि भी है। उसका एक छोटा भाई है, जो बैंक में नौकरी करता है। पिता सुरजीत जैतपुर इलाके मे प्रॉपर्टी का काम करते हैं। वारदात के वक्त कृष्णकांत उर्फ केके उर्फ रोहित घर पर अकेला था। अपनी मां की हत्या की प्लानिंग उसने पहले ही कर ली थी, जिसके लिए हथियार भी वह पहले ही ले आया था। पुलिस मामले की जांच करते हुए विधिक कार्रवाई कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited