Cricket World Cup: विश्व कप फाइनल को लेकर दिल्ली में चढ़ा क्रिकेट फीवर, मैच देखने के लिए इन जगहों पर खास इंतजाम
क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच को देखने के लिए दिल्ली में बड़े इंतजाम किए गए है। यहां पर बड़े बाजारों से लेकर छठ घाटों तक बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच दिखाया जाएगा। इसके अलावा सिनेमा हॉल में भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
दिल्लीवालों पर चढ़ा क्रिकेट का फीवर (फोटो साभार - ट्विटर)
Cricket World Cup: देश के लोग जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो दिन आज आ गया। आज अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इस मैच को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। लोग भारत की जीत के लिए मंदिरों में प्रार्थनाएं भी कर रहे हैं। दिल्ली में भी क्रिकेट का फीवर लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। यहां पर विश्व कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए खास इंतजाम किए गए है। यहां पर सभी बड़े बाजारों से लेकर होटल और रेस्टोरेंट में मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। साथ ही सिनेमा हॉल में भी मैच दिखाने की तैयारी की गई है।
छठ घाटों पर भी दिखाया जाएगा मैच
दिल्लीवालों में क्रिकेट का खुमार इस कदर छाया हुआ है कि आज छठ पूजा के घाटों पर भी क्रिकेट देखने के लिए स्क्रीन लगाई गई है। यहां तक की इंटरनेशन ट्रेड फेयर भी इससे अनछुआ नहीं रह सका। दिल्ली के करीब 20 सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में मैच को लाइव दिखाया जाएगा। इसके लिए टिकट बुकिंग पहले से ही की जा चुकी है। लोगों ने क्रिकेट देखने के लिए 250 से 750 की टिकट खरीदी है।
मैच के दिन स्पेशल ऑफर
दिल्ली में आज कई जगहों पर स्पेशल छूट भी निकाली गई है। यहां कृष्णा नगर के समोसा हब में मैच के दिन इंडिया टीम की जर्सी पहनकर आने वाले लोगों को समोसे में 30 फीसदी की छूट दी जाएगी। वहीं ऐरोसिटी के खुबानी रेस्टोरेंट में मैट के दौरान पांच हजार रुपये प्रति व्यक्ति की अनलिमिटेड ड्रिंक्स सर्व करने का ऑफर निकाला गया है। यहां डीजे और ढोल का भी इंतजाम किया गया है। इसके अलावा कनॉट प्लेस के तमाशा क्लब में लोगों को ड्रिंक्स पर छूट मिलेगी। यहां पर मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है।
इन बाजारों में लगी बड़ी स्क्रीन
दिल्ली के सभी बड़े बाजारों में बड़ी स्क्रीन लगाकर लाइव मैच देखने की व्यवस्था की गई है। खान मार्केट में जहां बाजार की बैक साइड पार्किंग पर बड़ी स्क्रीन लगी है। वहीं लाजपत नगर के प्याऊ वाले पार्क में स्क्रीन लगाई गई है। लोगों के पसंदीदा सरोजनी मार्केट में भी मैच देखने के लिए स्क्री लगाने के साथ ही ढोल का भी इंतजाम किया गया है। इसके अलावा ग्रेटर कैलाश और कमला नगर के बाजार में भी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited