Cricket World Cup: विश्व कप फाइनल को लेकर दिल्ली में चढ़ा क्रिकेट फीवर, मैच देखने के लिए इन जगहों पर खास इंतजाम

क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच को देखने के लिए दिल्ली में बड़े इंतजाम किए गए है। यहां पर बड़े बाजारों से लेकर छठ घाटों तक बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच दिखाया जाएगा। इसके अलावा सिनेमा हॉल में भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

दिल्लीवालों पर चढ़ा क्रिकेट का फीवर (फोटो साभार - ट्विटर)

Cricket World Cup: देश के लोग जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो दिन आज आ गया। आज अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इस मैच को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। लोग भारत की जीत के लिए मंदिरों में प्रार्थनाएं भी कर रहे हैं। दिल्ली में भी क्रिकेट का फीवर लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। यहां पर विश्व कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए खास इंतजाम किए गए है। यहां पर सभी बड़े बाजारों से लेकर होटल और रेस्टोरेंट में मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। साथ ही सिनेमा हॉल में भी मैच दिखाने की तैयारी की गई है।

दिल्लीवालों में क्रिकेट का खुमार इस कदर छाया हुआ है कि आज छठ पूजा के घाटों पर भी क्रिकेट देखने के लिए स्क्रीन लगाई गई है। यहां तक की इंटरनेशन ट्रेड फेयर भी इससे अनछुआ नहीं रह सका। दिल्ली के करीब 20 सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में मैच को लाइव दिखाया जाएगा। इसके लिए टिकट बुकिंग पहले से ही की जा चुकी है। लोगों ने क्रिकेट देखने के लिए 250 से 750 की टिकट खरीदी है।

End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed