दिल्ली में सतर्कता विभाग के विशेष सचिव राजशेखर बहाल, केंद्र के अध्यादेश के बाद पहला आदेश

Rajshekhar Reinstated: दिल्ली में सतर्कता विभाग के विशेष सचिव राजशेखर को बहाल कर दिया गया है, सोमवार को उन्होंने सामान्य रूप से कामकाज किया, गौर हो कि संवेदनशील फाइलों से छेड़छाड़ के आरोप के बाद उनसे काम छीन लिया गया था।

सतर्कता विभाग के विशेष सचिव राजशेखर बहाल

दिल्ली सरकार के विशेष सचिव (सतर्कता) वाईवीवीजे राजशेखर को उनके पद से हटाए जाने और उनके कार्यालय में संदिग्ध "संवेदनशील फाइलों से छेड़छाड़" का आरोप लगाने के एक हफ्ते बाद सोमवार को बहाल कर दिया गया। सचिव (सतर्कता) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि राजशेखर "हमेशा की तरह" काम फिर से शुरू करेंगे और सभी सहायक निदेशक 10 मई को काम के प्रवाह के संबंध में स्थिति बनाए रखेंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के आदेश पर राजशेखर से उनका सारा काम छीन लिया गया और फाइलें उनसे ले ली गईं थीं, आदेश में हाल ही में सेवा मामलों को उपराज्यपाल के नियंत्रण में लाने वाले केंद्र के अध्यादेश के मद्देनजर कमरा संख्या 403 (विशेष सचिव, सतर्कता) और 404 (विशेष सचिव, सतर्कता का गोपनीय खंड) की सील हटाने का भी निर्देश दिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed