Delhi News: कल्याणपुरी में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, गला कटने से युवक की मौत

दिल्ली के कल्याणपुरी में ऑटो और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में युवक की गर्दन कट गई, जिससे उसकी जान चली गई।

accident

सांकेतिक फोटो।

पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई है। कार और ऑटो की टक्कर में युवक की गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय हर्ष त्रिलोकपुरी के 32 नंबर ब्लॉक में रहता था और नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। वह देर रात अपने एक रिश्तेदार का ऑटो लेकर निकला था, तभी त्रिलोकपुरी के 13 नंबर ब्लॉक में सामने से आ रही एक आई10 कार ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था की हर्ष की आधे से ज्यादा गर्दन हादसे में कट गई और उसकी मौत हो गई।

नशे में धूत था कार सवार

सूत्रों ने बताया कि माने तो आई10 कार चालक नशे में धुत था। कार चालक दिल्ली पुलिस में तैनात है और मयूर विहार थाने में तैनात है। कार चालक का नाम वरुण यादव बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, इस मामले में डीसीपी ईस्ट ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और विभागीय जांच बैठा दिया गया है। उधर, थाना मयूर विहार ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited