Delhi: तेज रफ्तार कार का कहर, 5 लोगों को कुचला; एक युवक की मौत

दिल्ली में एक तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को कुचल दिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई।

दिल्ली रोड एक्सीडेंट

दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली थाना दयालपुर अंतर्गत शनिवार को तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को कुचला दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है और कार भी पकड़ ली गई है।

चार लोग घायल

दिल्ली के दयालपुर इलाके में तेज रफ्तार कार पांच लोगों को कुचलते हुए दुकान पर जा टकराई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार शराब के नशे में था। हादसे के बाद कार में सवार 2 लोग मौके से भाग निकले। हालांकि, आरोपी चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल, मृतक के घर वाले का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवा कर घर वालों के हवाले कर दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed