Delhi: दिल्ली में यहां बनेगा 10 एकड़ में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, फुटबाल, क्रिकेट और स्विमिंग पूल की मिलेगी सुविधा

Delhi: दिल्ली सरकार ककरोला में 43 करोड़ रूपये की लागत से 10 एकड़ में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण करने जा रहा है। यह घोषणा करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि प्रोजेक्‍ट की कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो गई है। अगले माह से इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह कांप्लेक्स दो साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा।

Deputy Chief Minister Manish Sisodia

अधिकारियों के साथ बैठक करते उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ककरोला में 43 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स
  • उपमुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर की प्रोजेक्‍ट की समीक्षा
  • यहां बनेगा फुटबाल और क्रिकेट का इंटरनेशनल लेवल का ग्राउंड

Delhi: दिल्ली सरकार राजधानी के युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। दिल्‍ली के ककरोला में दिल्‍ली सरकार द्वारा 43 करोड़ रूपये की लागत से 10 एकड़ की भूमि पर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। यह घोषणा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह घोषणा उच्‍च अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद की। उन्‍होंने बताया कि, इस प्रोजेक्‍ट की कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो गई है। अधिकारियों ने एस्‍टीमेट तैयार कर लिया है। अगले माह से इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस दौरान उपमुख्‍यमंत्री ने प्रोजेक्‍ट की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

अधिकारियों ने इस प्रोजेक्‍ट जानकारी देते हुए बताया कि, यह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ककरोला में बनाया जाएगा। इसके लिए 10 एकड़ जगह का चुनाव भी कर लिया गया है। इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फुटबाल और क्रिकेट का इंटरनेशनल लेवल का ग्राउंड बनेगा। इसके अलावा यहां पर बैडमिंटन कोर्ट, बॉस्केट वॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल और जागिंग ट्रैक की सुविधा भी मिलेगी। इस कार्य के लिए अगले माह से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को दो साल के अंदर तैयार करने का लक्ष्‍य रखा गया है। इसके तैयार होने के बाद ककरोला और आसपास के क्षेत्र के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा।

हरितमा कांप्लेक्स नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर की सौगातइस बैठक में एक और बड़ा फैसला लिया गया। दिल्ली सरकार का वन विभाग पर्यटकों के लिए राजधानी में हरितमा कांप्लेक्स नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर बना रहा है। इस इंटरप्रिटेशन सेंटर में पर्यटक नेचर को नजदीक से देख और समझ सकेंगे। यह सेंटर वर्ष 2024 के आखिरी माह तक शुरू हो जाएगा। इसके अलावा विपिन गार्डन व ककरोला स्थित बायोडावर्सिटी पार्क का पुनर्विकास किया जाएगा। इसके लिए दिल्‍ली सरकार ने अधिकारियों ने एस्‍टीमेट तैयार करने को कहा है। जिसके बाद बजट जारी कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन कार्यों के अलावा दिल्ली सरकार का पर्यटन विभाग भी बड़ी पहल करने जा रहा है। पर्यटन विभाग नजफगढ़ नाले में जल परिवहन के साधन विकसित करेगा। यहां पर आने वाले पर्यटक बोटिंग का मचा ले सकेंगे। इसके अलावा नाले के दोनों किनारों पर फूल-पौधे लगा और ट्रैक बना घूमने लायक बनाया जाएगा। यह कार्य इसी साल पूरा कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited