दिल्ली के रोहिणी में B.Com के छात्र ने की आत्महत्या, नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान
दिल्ली के रोहिणी स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र पार्थ रावत ने कथित रूप से कॉलेज की नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सांकेतिक फोटो।
Delhi News: दिल्ली के रोहिणी में 18 वर्षीय एक छात्र ने एक कॉलेज की नौवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, छात्र की पहचान महाराजा अग्रसेन कॉलेज में बी.कॉम प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले पार्थ रावत के रूप में हुई है।
नौवीं मंजिल से लगाई छलांग
घटना सोमवार को हुई जब रावत ने कथित तौर पर इमारत की नौवीं मंजिल से छलांग लगा दी। बयान में कहा गया है कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बयान के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आत्महत्या के मकसद से छलांग लगाई गई, लेकिन सही-सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और घटना के समय मौजूद छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि मामले में आगे जांच जारी है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

Mumbai: भाजपा नेता हाजी अराफात शेख का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के सोलापुर में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक समेत आठ लोग चढ़े अग्निकांड की बलि

पाकिस्तानी जासूस मामले में हरियाणा से एक और गिरफ्तारी; कुरुक्षेत्र का रहने वाला है आरोपी

आज का मौसम, 18 May 2025 IMD Weather Forecast: कश्मीर से कन्याकुमारी तक मौसम का बदलता मिजाज, IMD ने जारी किया वेदर अपडेट

प्रशांत को नहीं मिली मुख्यमंत्री के गांव में एंट्री; नीतीश कुमार के गांव से शुरू करना चाहते थे अभियान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited