दिल्ली के रोहिणी में B.Com के छात्र ने की आत्महत्या, नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान

दिल्ली के रोहिणी स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र पार्थ रावत ने कथित रूप से कॉलेज की नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सांकेतिक फोटो।

Delhi News: दिल्ली के रोहिणी में 18 वर्षीय एक छात्र ने एक कॉलेज की नौवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, छात्र की पहचान महाराजा अग्रसेन कॉलेज में बी.कॉम प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले पार्थ रावत के रूप में हुई है।

नौवीं मंजिल से लगाई छलांग

घटना सोमवार को हुई जब रावत ने कथित तौर पर इमारत की नौवीं मंजिल से छलांग लगा दी। बयान में कहा गया है कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बयान के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आत्महत्या के मकसद से छलांग लगाई गई, लेकिन सही-सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और घटना के समय मौजूद छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि मामले में आगे जांच जारी है।

End Of Feed