Delhi News: गैस कटर से काटी एटीएम मशीन, लाखों रुपये उठाकर बदमाश फरार

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मोती नगर से एचडीएफसी एटीएम से लाखों रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। इस घटना में गैस कटर का प्रयोग कर 3 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस बदमाशों की खोज में लगी हुई है।

HDFC ATM machine cut and money stolen In Moti Nagar Delhi

दिल्ली के मोती नगर में एचडीएफसी मशीन को काटकर, बदमाश लाखों रुपये उठाकर फरार

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से चोरी की एक घटना सामने आई है। ये घटना दिल्ली के मोती नगर की है, जहां देर रात कुछ बदमाशों ने सुदर्शन पार्क के सामने स्थिति एचडीएफसी (HDFC) बैंक की एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये उठाकर फरार हो गए। अगले दिन सुबह पुलिस को जानकारी मिलते ही वो घटनास्थल पर पहुंची।

गैस कटर से काटी थी एटीएम मशीन

एटीएम मशीन से चोरी की ये घटना गुरुवार की है। देर रात मोती नगर सुदर्शन पार्क के सामने लगे एचडीएफसी एटीएम मशीन को कुछ बदमाशों ने चोरी के लिए अपना टारगेट बनाया। बदमाशों ने एटीएम के कैमरे पर ब्लैक पेंट स्प्रे किया ताकि घटना कैमरे में रिकॉर्ड न हो सके। उसके बाद बदमाशों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर मशीन को काटकर लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह पीसीआर कॉल के जरिए मोती नगर पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम और क्राइम टीम घटनास्थल पर पहुंची।

क्राइम टीम ने शुरू की जांच

पुलिस और क्राइम टीम जब घटनास्थल पर पहुंची को उन्हें एचडीएफसी बैंक का एटीएम खुला मिला। इसके बाद क्राइम टीम ने अपनी जांच शुरू कर फिंगर प्रिंट्स एकत्रित करना शुरू कर दिया। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालने गया तो इसके माध्यम से तीन लड़कों की पहचान की गई। जानकारी के अनुसार, इन लड़कों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड रूट को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।

धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज

एटीएम में चोरी के मामले को मोती नगर पुलिस स्टेशन में आईपीएस की धारा 457 और 380 के तहत दर्ज किया गया है। बदमाशों की खोज जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited