महाठग सुकेश बोला: मेरे रहते जैकलीन फर्नांडिस को डरने की कोई जरूरत नहीं, मैं उसके साथ खड़ा हूं

सुकेश में अपने सीसीटीवी फुटेज लीक होने पर मंडोली जेल के सुपरीटेंडेंट विजय शर्मा और असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जयसिंह पर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने कहा कि ये दोनों लगातार उसे जेल में परेशान कर रहे हैं।

Sukesh chandrashekhar

सुकेश चंद्रशेखर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया (TOI)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की 9 दिनों की कस्टडी पूरी होने के बाद ठगी के आरोप में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी ने सुकेश की चार दिन कस्टडी बढ़ाने की मांग की। सुकेश के वकील ने कस्टडी बढ़ाने का विरोध किया। वकील ने कहा कि 9 दिन की कस्टडी दी जा चुकी है, ये मनी ट्रेल का मामला है, तो इसकी जांच में कस्टडी की क्या जरूरत है। कोर्ट मे ईडी ने कहा है कि कुछ नए तथ्य और सबूत मिले हैं जिसकी जांच की जानी है और अन्य आरोपी दीपक रमदानी और जेल अधिकारी डीएस मीना से एक साथ पूछताछ करनी है। कोर्ट ने ईडी की मांग पर सोमवार तक चंद्रशेखर को कस्टडी में भेज दिया।

सुकेश बोले, जैकलिन को घबराने की जरूरत नहीं

कोर्ट से निकलते वक्त सुकेश से पूछा गया कि क्या जांच में जैकलिन भी शामिल होंगी, तो सुकेश ने कहा कि जैकलिन को चिंता करने की की जरूरत नहीं है, मैं जैकलिन के साथ खड़ा हूं। पिछले दिनों सुकेश चंद्रशेखर के मंडोली जेल से को सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जेल के जिस लॉकअप में वह बंद है, वहां पर जेल प्रशासन छापे डालता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान सुकेश चंद्रशेखर रोता हुआ नजर आ रहा है। इस रेड में जेल प्रशासन को सुकेश के पास से लाखों रुपए के कपड़े और जूते बरामद हुए थे। आज जब इस बारे में सुकेश से सवाल पूछे गए तो सुकेश ने कहा कि महंगे कपड़े कानून रूप से स्वीकृत हैं और इसमें कुछ भी गैर-कानूनी नहीं है।

दो पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

सुकेश में अपने सीसीटीवी फुटेज लीक होने पर मंडोली जेल के सुपरीटेंडेंट विजय शर्मा और असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जयसिंह पर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने कहा कि ये दोनों लगातार उसे जेल में परेशान कर रहे हैं और उससे 70 लाख रुपए की वसूली कर चुके हैं। सुकेश के वकील अनंत मलिक ने भी बताया कि ये दोनों जेल अधिकारी सुकेश के साथ पहले तिहाड़ में थे और जब सुकेश को मंडोली लाया गया तब इन दोनों का ट्रांसफर भी मंडोली जेल में कर दिया गया। ये दोनों लगातार सुकेश पर सत्येंद्र जैन के खिलाफ दिए गए बयानों को बदलने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही सुकेश ने इन दोनों के खिलाफ जो शिकायत की है उसे भी वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं। ये कह रहे हैं कि अगर सुकेश ने उनकी बात नहीं मानी तो उसको अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तरह सुसाइड करने पर मजबूर कर देंगे।

खुद को महाठग कहने पर आपत्ति जताई

सुकेश ने खुद को महाठग कहने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि कोर्ट ने भी इस शब्द का इस्तेमाल करने से मना किया है। उसके खिलाफ जितने भी मामले हैं उसमें अभी तक उसको सजा नहीं मिली है और न ही अभी तक कोई भी जुर्म साबित हो पाया है। जेल रेड में मिले लाखों रुपए के कपड़े और जूते पहनने के विवाद के बाद भी जब आज सुकेश पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचा तो वह आज भी महंगे कपड़े और जूते पहने नजर आया। इसमें 70 हजार रुपए कीमत के बेलेसीना ब्रांड के जूते, एक बड़े ब्रांड की जैकेट जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है और करीब 30 हजार रुपए की बड़े ब्रांड की जींस पहनी थी। इसके अलावा सुकेश ने अपने राजनीतिक जीवन का सफर शुरू करने की बात भी कही और कहा कि वह अगले साल जरूर चुनाव लड़ेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited