महाठग सुकेश बोला: मेरे रहते जैकलीन फर्नांडिस को डरने की कोई जरूरत नहीं, मैं उसके साथ खड़ा हूं

सुकेश में अपने सीसीटीवी फुटेज लीक होने पर मंडोली जेल के सुपरीटेंडेंट विजय शर्मा और असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जयसिंह पर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने कहा कि ये दोनों लगातार उसे जेल में परेशान कर रहे हैं।

सुकेश चंद्रशेखर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया (TOI)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की 9 दिनों की कस्टडी पूरी होने के बाद ठगी के आरोप में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी ने सुकेश की चार दिन कस्टडी बढ़ाने की मांग की। सुकेश के वकील ने कस्टडी बढ़ाने का विरोध किया। वकील ने कहा कि 9 दिन की कस्टडी दी जा चुकी है, ये मनी ट्रेल का मामला है, तो इसकी जांच में कस्टडी की क्या जरूरत है। कोर्ट मे ईडी ने कहा है कि कुछ नए तथ्य और सबूत मिले हैं जिसकी जांच की जानी है और अन्य आरोपी दीपक रमदानी और जेल अधिकारी डीएस मीना से एक साथ पूछताछ करनी है। कोर्ट ने ईडी की मांग पर सोमवार तक चंद्रशेखर को कस्टडी में भेज दिया।

संबंधित खबरें

सुकेश बोले, जैकलिन को घबराने की जरूरत नहीं

संबंधित खबरें

कोर्ट से निकलते वक्त सुकेश से पूछा गया कि क्या जांच में जैकलिन भी शामिल होंगी, तो सुकेश ने कहा कि जैकलिन को चिंता करने की की जरूरत नहीं है, मैं जैकलिन के साथ खड़ा हूं। पिछले दिनों सुकेश चंद्रशेखर के मंडोली जेल से को सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जेल के जिस लॉकअप में वह बंद है, वहां पर जेल प्रशासन छापे डालता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान सुकेश चंद्रशेखर रोता हुआ नजर आ रहा है। इस रेड में जेल प्रशासन को सुकेश के पास से लाखों रुपए के कपड़े और जूते बरामद हुए थे। आज जब इस बारे में सुकेश से सवाल पूछे गए तो सुकेश ने कहा कि महंगे कपड़े कानून रूप से स्वीकृत हैं और इसमें कुछ भी गैर-कानूनी नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed