Delhi To Indore Trains: दिल्ली से इंदौर के लिए माकूल हैं ये सुपरफास्ट ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और शेड्यूल

Delhi To Indore Trains: भारतीय रेलवे ने दिल्ली से इंदौर के लिए कई ट्रेनों के विकल्प दिए हैं। इनमें से कुछ स्लीपर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और राजधानी लेवल की ट्रेनें शामिल हैं।

Delhi To Indore Trains

दिल्ली इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन

Delhi To Indore Trains: नई दिल्ली इंदौर के लिए रोजाना कई ट्रेनें चलती हैं। इन ट्रेनों के जरिए दो शहरों के बीच सफर आसान हो रहा है। बड़ी संख्या में यात्री प्रतिदिन रेलगाड़ी का सहारा लेकर कामकाज के वास्ते घर से राजधानी दिल्ली या दिल्ली से अन्य शहरों के लिए निकलते हैं। खासकर, कुछ शहरों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके। हालांकि, भारतीय रेलवे लगातार नई ट्रेनों का संचालन कर आपके लिए कई नए विकल्प तैयार कर रहा है। इनमें से कई हाई स्पीड और कई सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। तो चलिए हम आपको दिल्ली से इंदौर के बीच दौड़ने वाली कुछ ट्रेनों की सटीक जानकारी उपलब्ध करवाते हैं।

कई विकल्प

भारतीय रेलवे ने दिल्ली से इंदौर के लिए कई ट्रेनों के विकल्प दिए हैं। इनमें से कुछ स्लीपर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और राजधानी लेवल की ट्रेनें शामिल हैं। नीचे दिए गए चार्ट के जरिए आप कुछ मुख्य गाड़ियों का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ट्रेन संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दिल्ली से इंदौर ट्रेन विवरण

ट्रेन संख्या नाम प्रस्थान स्टेशन रवाना होने का समयशेड्यूल अवधि
12416 नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेसनई दिल्ली 10 बजे रातसोमवार से रविवार13 घंटे 40 मिनट
22942 जम्मू तवी इंदौर एक्सप्रेस सुपरफास्टसफदरगंज दिल्ली10:40 मिनट रात्रि बुधवार स्पेशल12 घंटे 35 मिनट
19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेसहज़रत निज़ामुद्दीन 10:05 बजे सुबहरविवार-गुरुवार16 घंटे 30 मिनट
14318 देहरादून इंदौर एक्सप्रेसहजरत निज़ामुद्दीन 1: 40 बजे दोपहर शुक्रवार-शनिवार17 घंटे 10 मिनट
14318 देहरादून इंदौर एक्सप्रेसनई दिल्ली 7:15 बजे शामसोमवार से रविवार17 घंटे 25 मिनट
19308 चंडीगढ़ इंदौर जं. एक्सप्रेसनई दिल्ली 11:35 रात्रिशुक्रवार स्पेशल18 घंंटे
19338 डीईई इंदौर एक्सप्रेससराय रोहिल्ला स्टेशन3 बजे दोपहर सोमवार स्पेशल18 घंटे 35 मिनट
02416 नई दिल्ली इंदौर जं. स्पेशलनई दिल्ली10 बजे रात्रिसोमवार से रविवार13 घंटे 40 मिनट
14310 उज्जैनी एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन1:35 दोपहर मंगलवार-बुधवार15 घंटे 30 मिनट
इसी प्रकार की ट्रेनों की लंबी फेहरिस्त है, जिनके जरिए आप दिल्ली से इंदौर और इंदौर से दिल्ली के लिए आ जा सकते हैं। इनमें से कई ट्रेनें दूसरे राज्यों से आकर दिल्ली के रास्ते होकर मध्य प्रदेश या उससे आगे के राज्यों की ओर जाती हैं। दिए गए विवरण में समय-शेड्यूल दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होने वाली गाड़ियों का अंकित किया गया है। यात्रा की अवधि दिल्ली से इंदौर के बीच ही काउंट की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited