Delhi Air Quality: वायु प्रदूषण पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा-'दिखावे की कार्रवाई न करें, सब पर हो एक्शन'

Delhi air quality: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया कि 10 दिनों के भीतर नियमों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम को पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।

वायु प्रदूषण पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

Delhi air quality: पड़ोसी राज्यों में बड़े पैमाने पर पराली जलाने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, इस पर गौर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम को संशोधनों के ज़रिए 'बेकार' बनाने के लिए केंद्र की खिंचाई की। शीर्ष अदालत ने कहा कि केंद्र पराली जलाने से दिल्ली में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं कर रहा है और केवल नाममात्र का जुर्माना वसूला जा रहा है।

केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रही अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) ऐश्वर्या भाटी ने अदालत को आश्वासन दिया कि 10 दिनों के भीतर नियमों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और अधिनियम को 'पूरी तरह से लागू' कर दिया जाएगा।

End Of Feed