Bengal Teacher Recruitment Scam: CBI मामले में कुंतल घोष को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी नेता कुंतल घोष को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई मामले में उन्हें राहत दी है।
फाइल फोटो।
Bengal Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के नेता कुंतल घोष को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कुंतल घोष को जमानत दे दी है।
क्या कहा कोर्ट ने?
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस मामले में गवाहों की संख्या काफी अधिक है और मुकदमे में काफी समय लगने वाला है। ऐसे में आरोपी को अनिश्चित काल तक जेल में रखना न्यायसंगत नहीं होगा। हालांकि, जमानत की शर्तें निचली अदालत तय करेगी।
पहले मिल चुकी है ईडी मामले में जमानत
गौरतलब है कि कुंतल घोष को इस मामले में ईडी द्वारा दर्ज मामले में पहले ही कलकत्ता उच्च न्यायालय से जमानत मिल चुकी है।
क्या है पूरा मामला?
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती में कथित अनियमितताओं के आरोप में कुंतल घोष को सीबीआई और ईडी दोनों ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि शिक्षकों की भर्ती में भारी पैमाने पर घोटाला हुआ है और इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited