Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का GRAP-IV उपायों में ढील देने से इनकार

वायु प्रदूषण मामला में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-IV उपायों में ढील देने से इनकार किया है।

दिल्ली वायु प्रदूषण

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-IV उपायों में ढील देने से इनकार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को निर्देश दिया कि वह मानदंडों में ढील देने पर विचार करे, क्योंकि बड़ी संख्या में छात्र मिड-डे मील, ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं और उन्हें एयर प्यूरीफायर का उपयोग नहीं मिल पा रहा है।

गौर हो कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति में कुछ सुधार नजर आ रहा है, लेकिन अभी भी यह खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इन प्रतिबंधों को जारी रखने के आदेश दिए थे, कोर्ट ने कहा था कि बिना परमिशन के इस प्रतिबंध को नहीं हटाया जाना चाहिए।

End Of Feed