Swati Maliwal: दिल्ली सरकार पर स्वाति मालीवाल के गंभीर आरोप, जेल में बंद CM को पत्र लिखकर मांगा जवाब
Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में मालीवाल ने डीसीडब्ल्यू के समक्ष आ रही कई समस्याओं का जिक्र किया, जिनमें धन की कमी, बजट में कटौती और कर्मचारियों को हटाना शामिल है।



फाइल फोटो।
Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर उनके मंत्रियों पर महिला आयोग को एक संस्था के रूप में कमजोर करने का आरोप लगाया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किए जाने के बाद मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
स्वाति मालीवाल ने क्या आरोप लगाए?
स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली महिला आयोग के कर्मचारियों को पिछले छह महीने से वेतन नहीं दिया गया। इसके साथ ही आयोग का बजट 28.5 प्रतिशत कम कर दिया गया, 181 हेल्पलाइन को वापस ले लिया गया और अध्यक्ष एवं दो सदस्यों के रिक्त पदों को भरने का कोई प्रयास नहीं किया गया।
स्वाति मालीवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से मैंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है, तब से दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अफसरों ने आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पिछले छह महीने से किसी को वेतन नहीं दिया गया, बजट 28.5 प्रतिशत कम कर दिया है, 181 हेल्पलाइन का संचालन वापस ले लिया गया और अध्यक्ष एवं दो सदस्यों के पद भरने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।
महिला हेल्पलाइन नंबर बंद
इससे पहले दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को कहा था कि महिला हेल्पलाइन नंबर अब उनका विभाग चलाएगा और यह नंबर कुछ दिनों तक बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना यह अनिवार्य करने की है कि महिला हेल्पलाइन का संचालन दिल्ली महिला आयोग के बजाय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाए।
खाली पोस्ट भरने को लेकर सवाल
मालीवाल ने इसी पोस्ट में लिखा कि दलित सदस्य का पद डेढ़ साल से खाली है। मेरे जाते ही महिला आयोग को फिर से एक कमजोर संस्थान बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। महिलाओं से दिल्ली सरकार क्यों दुश्मनी निकाल रही है? मैंने अरविंद केजरीवाल जी को पत्र लिखकर उनसे जवाब मांगा है।
आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार पर मुख्यमंत्री आवास में उन पर हमला करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद बिभव कुमार इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
आज का मौसम, 21 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में जारी बदलते मौसम का दौर, बिहार में पटना समेत इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
हरनंदीपुरम के लिए जमीन खरीदने पर खर्च होंगे 2300 करोड़, NCR में बसेगा नया आधुनिक शहर
सुस्ती का शिकार हुआ चारमूर्ति अंडरपास का निर्माण कार्य, जाम से जल्द मुक्ति की उम्मीद नहीं
Indigo Travel Advisory: गोवा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
सवारी नहीं, जान को आफत हैं ये ऑटो; जिले के 900 ऑटो रिक्शा को खतरनाक घोषित किया गया
Anupamaa Promo: अनुपमा की एक और नई शुरुआत ने घुमाया दर्शकों का माथा, बोले- राजन शाही का कोई भरोसा नहीं...
Gemini AI का जलवा! 400 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार, सुंदर पिचाई ने किया ऐलान
कौन कर रहा जासूसी? कोलकाता के आसमान में दिखीं 10 ड्रोन जैसी वस्तुएं; हर पहलू की हो रही जांच
बिहार चुनाव के लिए 'खास प्लॉनिंग के साथ आगे बढ़ रहे PK, 10 प्वाइंट में समझें 'जनसुराज की रणनीति'
जब प्रधानमंत्री नेहरू पर बुरी तरह भड़क गए फिराक गोरखपुरी, कह डाला था ये मशहूर शेर, फिल्मों में भी हुआ इस्तेमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited