Most Polluted Capital: दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली, रिपोर्ट में तीसरे नंबर पर भारत
स्विस रिपोर्ट ने हाल ही बताया कि दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है। यहां की हवा देश की औसतन हवा से ज्यादा खराब है।
दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली।
Most Polluted Capital: प्रदूषण को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर से चर्चा में है, क्योंकि दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी में पहले नंबर पर आया है। स्विस-आधारित वायु-गुणवत्ता निगरानी ग्रुप ने बताया कि वर्ष 2023 में दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित राजधानी शहर था। (आईक्यू एयर) IQAir ने कहा कि दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर बांग्लादेश और पाकिस्तान हैं।
पिछले साल से बदतर स्थिति
बता दें कि वर्ष 2022 में भारत दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश था। भारत के कई भारतीय शहरों में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। IQAir की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में PM2.5 का औसत स्तर 54.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था, जो कई खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकता है।
जानकारी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर जिस हवा में 12 से 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पीएम 2.5 होता है उसे सांस लेने के लिए सुरक्षित माना जाता है, जबकि 35 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक मान वाली हवा को खराब श्रेणी में माना जाता है।
दिल्ली की हवा जहरीली
बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता देश की औसत वायु गुणवत्ता से भी बदतर मापी गई है। दिल्ली में PM2.5 की रीडिंग 92.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी। गौरतलब है कि दिल्ली में साल भर खराब हवा का प्रभाव रहता है, लेकिन सर्दियों के समय में खासकर हवा जहरीली हो जाती है। प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रकार की व्यवस्था की जाती हैं, लेकिन इसका सकारात्मक असर नहीं दिखता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited