Delhi Food: दिल्ली में इस जगह पर मिलेगा तिब्बती खाने का असली स्वाद, आप भी करें ट्राई

दिल्ली में इस जगह आपको लाफिंग, थुकपा, थेनथुक, शाफ्टा, टिंगमो सहित कई और तिब्बती डिशेज का स्वाद चखने को मिलेगा। आप यहां वीकेंड अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ इन स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।

tibetan food

दिल्ली में तिब्बती फूड

Delhi Food: दिल्ली में मजनू का टीला लोगों को की पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां युवाओं की भीड़ रहती है। वीकेंड में लोग यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने कि लिए जाते हैं। यह जगह घूमने के साथ ही खाने-पीने के लिए भी काफी मशहूर है। अगर आप तिब्बती खाने के शौकीन हैं तब तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है। मजनू के टीला को छोटा तिब्बत भी कहा जाता है। यहां आपको तिब्बती कल्चर देखने को मिलेगा। साथी ही अगर आप तिब्ब्ती व्यंजनों का स्वाद लेना चाहते हैं तो यहां आपको एक से बढ़कर एक तिब्बती डिशेज खाने को मिलेंगे।

यहां आपको लाफिंग, थुकपा, थेनथुक, शाफ्टा, टिंगमो सहित कई और तिब्बती डिशेज का स्वाद चखने को मिलेगा। आप यहां वीकेंड अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ बेस्ट तिब्बती डिशेज का आनंद ले सकते हैं।

लाफिंग

अगर आप तिब्बती फूड लाफिंग के शौकीन हैं तो यहां मजनू के टीला पर आपको कई रेस्टोरेंट्स मिलेंगे, जहां आप इन टेस्टी तिब्बती खाने का मजा ले सकते हैं। इसे नूडल्स और सूप से तैयार किया जाता है। यहां वीकेंड तिब्बती फूड के दीवानों की लाइन लगती है।

थुकपा

आगर आपक थुकपा का स्वाद लेना चाहते हैं तो मजनू के टीला पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, जहां आप इस डिश का लजीज स्वाद ले सकते हैं। इसे नूडल्स से तैयार किया जाता है। आप इसमें मोमोज डालकर भी इसका स्वाद एंजॉय कर सकते हैं।

शाफ्टा

अगर आप दिल्ली में हैं और आपको तिब्बती खाने की तलाश कर रहे हैं तो मजनू का टीला आपकी इस जरूरत का पूरा ध्यान रखता है। आप यहां शाफ्टा का स्वाद ले सकते हैं। इसे कई तरह की सब्जियों और टेस्टी मसालों से तैयार किया जाता है।

थेनथुक

इस तिब्ब्ती डिश को गेंहू के हेल्दी नूडल्स से पकाया जाता है। अगर आपको तिब्बती डिश पसंद है तो आपको इसका स्वाद काफी पसंद आएगा। मजनू के टीले पर आपको थेनथुक का बेस्ट स्वाद सर्व किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited