Delhi Food: दिल्ली में इस जगह पर मिलेगा तिब्बती खाने का असली स्वाद, आप भी करें ट्राई

दिल्ली में इस जगह आपको लाफिंग, थुकपा, थेनथुक, शाफ्टा, टिंगमो सहित कई और तिब्बती डिशेज का स्वाद चखने को मिलेगा। आप यहां वीकेंड अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ इन स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।

दिल्ली में तिब्बती फूड

Delhi Food: दिल्ली में मजनू का टीला लोगों को की पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां युवाओं की भीड़ रहती है। वीकेंड में लोग यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने कि लिए जाते हैं। यह जगह घूमने के साथ ही खाने-पीने के लिए भी काफी मशहूर है। अगर आप तिब्बती खाने के शौकीन हैं तब तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है। मजनू के टीला को छोटा तिब्बत भी कहा जाता है। यहां आपको तिब्बती कल्चर देखने को मिलेगा। साथी ही अगर आप तिब्ब्ती व्यंजनों का स्वाद लेना चाहते हैं तो यहां आपको एक से बढ़कर एक तिब्बती डिशेज खाने को मिलेंगे।

यहां आपको लाफिंग, थुकपा, थेनथुक, शाफ्टा, टिंगमो सहित कई और तिब्बती डिशेज का स्वाद चखने को मिलेगा। आप यहां वीकेंड अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ बेस्ट तिब्बती डिशेज का आनंद ले सकते हैं।

लाफिंग

अगर आप तिब्बती फूड लाफिंग के शौकीन हैं तो यहां मजनू के टीला पर आपको कई रेस्टोरेंट्स मिलेंगे, जहां आप इन टेस्टी तिब्बती खाने का मजा ले सकते हैं। इसे नूडल्स और सूप से तैयार किया जाता है। यहां वीकेंड तिब्बती फूड के दीवानों की लाइन लगती है।

End Of Feed