Delhi: करंट लगने से महिला शिक्षक की मौत मामला, रेलेव ने सीनियर इंजीनियर को जिम्मेदार ठहराया

Sakshi Ahuja News: गत रविवार को 34 वर्षीया साक्षी आहूजा की रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से मौत हो गई। आहूजा छुट्टियां मनाने के लिए निकली थीं। बारिश के चलते नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर पानी भर गया था। साक्षी ने जलभराव वाले इलाके में कथित तौर पर संभलने के लिए बिजली का खंभा पकड़ लिया।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर साक्षी आहूजा को लगा करंट।

Sakshi Ahuja News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर करंट लगने से स्कूल टीचर की हुई मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने रेलवे के एक सीनियर इंजीनियर को जिम्मेदार ठहराया है। दिल्ली पुलिस इस इंजीनियर से रेलवे परिसर में इलेक्ट्रिक पोल और मीटर के आस-पास फैले बिजली के तारों में पूछताछ करेगी। बता दें कि गत रविवार को 34 वर्षीया साक्षी आहूजा की रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से मौत हो गई। आहूजा छुट्टियां मनाने के लिए निकली थीं। बारिश के चलते नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर पानी भर गया था। साक्षी ने जलभराव वाले इलाके में कथित तौर पर संभलने के लिए बिजली का खंभा पकड़ लिया। पानी भरा होने के चलते उसमें करंट उतर आया था।

संबंधित खबरें

रेलवे क्वार्टर में रहते हैं सीनियर इंजीनियर

संबंधित खबरें

अधिकारियों के मुताबिक वरिष्ठ अभियंता भारत भूषण (40) उत्तरी दिल्ली के किशन गंज में रेलवे क्वार्टर में रहते हैं। पुलिस के अनुसार वरिष्ठ खंड अभियंता के रूप में तैनात भारत भूषण पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बिजली के खंभे के रखरखाव का जिम्मा था। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) अपूर्वा गुप्ता ने कहा कि 27 जून को रेलवे प्राधिकरण द्वारा उस स्थल का निरीक्षण किया गया था, जहां महिला को करंट लगने की घटना घटी।

संबंधित खबरें
End Of Feed