Delhi: 'देसी पिस्तौल के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO', पुलिस ने जाल बिछाकर युवक को धर दबोचा
Delhi Crime: सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ वीडियो साझा करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि उसे एक मुखबिर के माध्यम से सलीम द्वारा कथित तौर पर देसी पिस्तौल और एक 'बुलेट' के साथ सोशल मीडिया मंच पर वीडियो साझा करने की जानकारी मिली थी।
गिरफ्तार
Delhi Crime: सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ वीडियो साझा करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही जिस व्यक्ति ने हथियार उपलब्ध कराया था, उसे भी पकड़ लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के पालम निवासी मोहम्मद सलीम और उत्तरप्रदेश के कासगंज जिला निवासी चंदन ठाकुर (20) के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि उसे एक मुखबिर के माध्यम से सलीम द्वारा कथित तौर पर देसी पिस्तौल और एक 'बुलेट' के साथ सोशल मीडिया मंच पर वीडियो साझा करने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने शनिवार को पालम में जाल बिछाया और सलीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और एक 'बुलेट' बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें: 'परीक्षा का है पूरा शेड्यूल...', लेडी श्रीराम कॉलेज सहित दिल्ली के इन स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
अवैध हथियार
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सलीम ने कथित तौर पर अवैध हथियारों के साथ अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि रेलवे लाइन, राज नगर-द्वितीय, पालम के पास उसने एक और पिस्तौल छिपाकर रखी है जिसे बरामद कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के 'गाल' वाली विवादित टिप्पणी पर सामने आया प्रियंका गांधी का बयान, कही यह बात
कहां से हुई गिरफ्तारी?
पुलिस ने बताया कि बुधवार को चंदन ठाकुर (हथियार मुहैया कराने वाला) को उत्तर प्रदेश के सिकंदर राव से गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि आरोपी के पास से 10 'बुलेट' के साथ एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और एक 'बुलेट' के साथ एक देसी पिस्तौल बरामद की गयी। पुलिस के मुताबिक ठाकुर पहले भी उत्तर प्रदेश के कासगंज में हथियार की अवैध फैक्टरी चलाने, हत्या के प्रयास, डकैती और शस्त्र अधिनियम के छह मामलों में वांछित था।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए नहीं भटकेंगे झारखंडवासी, यहां बनने जा रहा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
'थूककर तंदूर में रोटी सेंकता था कारिगर', VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने दबोचा
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 2 आईईडी ब्लास्ट: एक ग्रामीण की मौत; 3 घायल
MP में दिल दहलाने वाली वारदात, फ्रिज में मिली महिला की डेडबॉडी; बदबू आने पर...
दिल्ली से बिहार तक ठंड का कहर, शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited