Delhi: 'देसी पिस्तौल के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO', पुलिस ने जाल बिछाकर युवक को धर दबोचा

Delhi Crime: सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ वीडियो साझा करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि उसे एक मुखबिर के माध्यम से सलीम द्वारा कथित तौर पर देसी पिस्तौल और एक 'बुलेट' के साथ सोशल मीडिया मंच पर वीडियो साझा करने की जानकारी मिली थी।

गिरफ्तार

Delhi Crime: सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ वीडियो साझा करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही जिस व्यक्ति ने हथियार उपलब्ध कराया था, उसे भी पकड़ लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के पालम निवासी मोहम्मद सलीम और उत्तरप्रदेश के कासगंज जिला निवासी चंदन ठाकुर (20) के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि उसे एक मुखबिर के माध्यम से सलीम द्वारा कथित तौर पर देसी पिस्तौल और एक 'बुलेट' के साथ सोशल मीडिया मंच पर वीडियो साझा करने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने शनिवार को पालम में जाल बिछाया और सलीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और एक 'बुलेट' बरामद किया गया।

अवैध हथियार

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सलीम ने कथित तौर पर अवैध हथियारों के साथ अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि रेलवे लाइन, राज नगर-द्वितीय, पालम के पास उसने एक और पिस्तौल छिपाकर रखी है जिसे बरामद कर लिया गया।

End Of Feed