Delhi Air Pollution: दिल्ली में नहीं चलेंगी BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल गाड़ियां, सरकार ने लगाई रोक
Delhi pollution Update: दिल्ली सरकार ने खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चारपहिया वाहनों के इस्तेमाल पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।
दिल्ली सरकार ने खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए ये फैसला लिया है
Delhi Air quality: दिल्ली सरकार ने खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल चार पहिया वाहनों के परिचालन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियों-शांत हवा और कम तापमान के चलते गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। प्रदूषण के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) से जुड़े इलाकों को अधिक सख्ती के साथ प्रदूषण रोधी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है।
शुक्रवार तक प्रतिबंध रहने की संभावना
उन्होंने कहा, 'फिलहाल शुक्रवार तक प्रतिबंध रहने की संभावना है। अगर हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है, तो शुक्रवार से पहले भी प्रतिबंध हटाया जा सकता है।'
AQI रविवार को 371 था
राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को 371 था, जो सोमवार को शाम चार बजे 434 पर चला गया। एक्यूआई को 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited