Delhi Air Pollution: दिल्ली में नहीं चलेंगी BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल गाड़ियां, सरकार ने लगाई रोक

Delhi pollution Update: दिल्ली सरकार ने खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चारपहिया वाहनों के इस्तेमाल पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।

दिल्ली सरकार ने खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए ये फैसला लिया है

Delhi Air quality: दिल्ली सरकार ने खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल चार पहिया वाहनों के परिचालन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियों-शांत हवा और कम तापमान के चलते गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। प्रदूषण के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) से जुड़े इलाकों को अधिक सख्ती के साथ प्रदूषण रोधी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है।

संबंधित खबरें

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल वाहनों पर प्रतिबंध मंगलवार से लागू होगा, क्योंकि वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। हम पर्यावरण विभाग के साथ स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।'

संबंधित खबरें

शुक्रवार तक प्रतिबंध रहने की संभावना

संबंधित खबरें
End Of Feed