दिल्ली में दो अलग घटनाओं से फैली दहशत, कहीं चली गोलियां तो कहीं चलें चाकू, एक की मौत

Delhi Crime: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और कबीर नगर क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीम दोनों मामलों की जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में दो अलग घटनाओं से दहशत का माहौल

Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्राइम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां आए दिन किसी न किसी की हत्या, फायरिंग, चेन स्नेचिंग आदि की खबर सामने आती रहती है। इसी प्रकार शुक्रवार रात दो अलग-अलग घटनाओं से हड़कंप मच गया। सीलमपुर इलाके में गोलियां चलाई गई हैं तो वहीं कबीर नगर में चाकू से हमला करने की खबर सामने आई है। इन दोनों घटनाओं के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

सीलमपुर में देर रात गोलीबारी

उत्तर -पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके के बी ब्लॉक में स्थित जामा मस्जिद के पास शुक्रवार रात एक नाबालिग को गोली मारी गई। पीड़ित और उसके परिजनों ने बताया कि वह घर से खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान कुछ बदमाश आए और उससे पैसे मांगने लगे। जब नाबालिग ने पैसे देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और कई राउंड गोलियां चला कर मौके से फरार हो गए। घायल नाबालिग को पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

घायल नाबालिग के पिता यामीन ने कहा कि उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने न केवल गोली मारी, बल्कि मौके पर हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। घायल नाबालिग ने बताया कि वह होटल के पास खड़ा था, तभी अब्दुल्ला नामक एक शख्स आया और उसे गोली मार दी। इसके बाद उसने इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की।

End Of Feed