दिल्ली में दो अलग घटनाओं से फैली दहशत, कहीं चली गोलियां तो कहीं चलें चाकू, एक की मौत
Delhi Crime: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और कबीर नगर क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीम दोनों मामलों की जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।
उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में दो अलग घटनाओं से दहशत का माहौल
Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्राइम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां आए दिन किसी न किसी की हत्या, फायरिंग, चेन स्नेचिंग आदि की खबर सामने आती रहती है। इसी प्रकार शुक्रवार रात दो अलग-अलग घटनाओं से हड़कंप मच गया। सीलमपुर इलाके में गोलियां चलाई गई हैं तो वहीं कबीर नगर में चाकू से हमला करने की खबर सामने आई है। इन दोनों घटनाओं के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
सीलमपुर में देर रात गोलीबारी
उत्तर -पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके के बी ब्लॉक में स्थित जामा मस्जिद के पास शुक्रवार रात एक नाबालिग को गोली मारी गई। पीड़ित और उसके परिजनों ने बताया कि वह घर से खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान कुछ बदमाश आए और उससे पैसे मांगने लगे। जब नाबालिग ने पैसे देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और कई राउंड गोलियां चला कर मौके से फरार हो गए। घायल नाबालिग को पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
घायल नाबालिग के पिता यामीन ने कहा कि उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने न केवल गोली मारी, बल्कि मौके पर हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। घायल नाबालिग ने बताया कि वह होटल के पास खड़ा था, तभी अब्दुल्ला नामक एक शख्स आया और उसे गोली मार दी। इसके बाद उसने इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की।
कबीर नगर में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या
दूसरी घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके की है, जहां शुक्रवार देर रात दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया। वेलकम थाने को इस घटना की जानकारी मिली, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वारदात कर्दमपुरी में हुई थी, जो ज्योति नगर थाना क्षेत्र में आता है। हालांकि, यह घटना वेलकम क्षेत्र में होने के कारण वेलकम थाना पुलिस के हवाले की गई। जानकारी के अनुसार, इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। दोनों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया से बताया कि गली नंबर पांच स्थित जींस के कारखाने के पास शराब पीकर कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने बीच-बचाव किया और उसे चाकू लग गया। महिला ने बताया कि हमले के बाद एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद वेलकम थाना और ज्योति नगर थाना पुलिस, साथ ही भजनपुरा डिवीजन और गोकुलपुरी डिवीजन के एसीपी भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर डीसीपी आशीष मिश्रा भी पहुंचे, लेकिन मीडिया से बात करने से वह बचते नजर आए।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited