Delhi News: दिल्ली के जाम में ऐसे लूटपाट करता है ठक-ठक गैंग, कार के शीशे से आए आवाज तो हो जाएं सावधान, महिला ने साझा की खौफनाक सच्चाई
दिल्ली में इन दिनों लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक नया गैंग सक्रिय है। इसे ठक-ठक गैंग के नाम से जाना जाता है। इस गैंग की ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बची महिला ने अपनी आपबीती साझा करते हुए लोगों से इस गैंग से सावधान रहने की सलाह दी है।
दिल्ली के जाम में हो जाए सावधान, ठक-ठक गैंग बना रहा लोगों को शिकार
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कई जगहों में इन दिनों लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक गैंग सक्रिय है। इस गैंग को ठक-ठक गैंग के नाम से जाना जाता है। इस गैंग के सदस्य कार चालकों को अपना शिकार बनाते हैं। दिल्ली की एक महिला गायत्री ने ठक-ठक गैंग के साथ हुई मुलाकात को खौफनाक मंजर की तरह याद करते हुए कहा कि ठक-ठक गैंग के लोग कीमती सामान को चुराने के लिए खड़ी गाड़ियों के ड्राइवरों को निशाना बनाते हैं।
एक्स (ट्विटर) पर साझा की गई एक पोस्ट में, गायत्री ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के आउटर रिंग रोड पर गाड़ी चला रही थी, तभी एक व्यक्ति ने उसकी कार की खिड़की खटखटानी शुरू कर दी और दरवाजा खोलने की कोशिश की। शख्स ने दावा किया कि गायत्री ने उसके पैर पर गाड़ी चढ़ा दी थी। गायत्री ने कहा कि मैं 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सीधे गाड़ी चला रही थी शख्स ने जानबूझकर मेरे पिछले टायर के नीचे कुछ डाला और पैर पर गाड़ी चलाने की बात करने लगा। महिला को एहसास हुआ कि यह आदमी संभवतः उसका ध्यान भटकाने और उसे लूटने की एक बड़ी योजना बना रहा हैं। जिसके बाद महिला ने सावधानीपूर्वक वहां से निकलने का निर्णय लिया। महिला ने एक्स पर दिल्ली की महिलाओं को इस तरह की घटना में सावधान रहने की सलाह दी।
क्या किसी और को दिल्ली की सड़कों पर ऐसा अनुभव हुआ है?
गायत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि ठक-ठक गैंग द्वारा महिलाओं को लूटने का यह नया तरीका है। महिला ने कहा कि उसी बाहरी रिंग रोड पर एक साल में मेरा ये दूसरा अनुभव है। गायत्री ने दिल्ली की महिलाओं को अपने पोस्ट में सावधान रहने की सलाह देते हुए कुछ कदम उठाने की बात कही है...
गायत्री ने कहा कि देवियो कृपया सावधान रहें:
1. कार की खिड़कियां हमेशा ऊपर रखें और दरवाजे बंद रखें।
2. अगर कोई आपको उकसाए तो कभी भी दरवाजा या खिड़की न खोलें।
3. अगर कोई ऐसी हरकत फिर भी करता है तो पुलिस को बुलाएं या निकटतम पुलिस स्टेशन पर जाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited