Delhi News: दिल्ली के जाम में ऐसे लूटपाट करता है ठक-ठक गैंग, कार के शीशे से आए आवाज तो हो जाएं सावधान, महिला ने साझा की खौफनाक सच्चाई

दिल्ली में इन दिनों लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक नया गैंग सक्रिय है। इसे ठक-ठक गैंग के नाम से जाना जाता है। इस गैंग की ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बची महिला ने अपनी आपबीती साझा करते हुए लोगों से इस गैंग से सावधान रहने की सलाह दी है।

दिल्ली के जाम में हो जाए सावधान, ठक-ठक गैंग बना रहा लोगों को शिकार

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कई जगहों में इन दिनों लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक गैंग सक्रिय है। इस गैंग को ठक-ठक गैंग के नाम से जाना जाता है। इस गैंग के सदस्य कार चालकों को अपना शिकार बनाते हैं। दिल्ली की एक महिला गायत्री ने ठक-ठक गैंग के साथ हुई मुलाकात को खौफनाक मंजर की तरह याद करते हुए कहा कि ठक-ठक गैंग के लोग कीमती सामान को चुराने के लिए खड़ी गाड़ियों के ड्राइवरों को निशाना बनाते हैं।

संबंधित खबरें

एक्स (ट्विटर) पर साझा की गई एक पोस्ट में, गायत्री ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के आउटर रिंग रोड पर गाड़ी चला रही थी, तभी एक व्यक्ति ने उसकी कार की खिड़की खटखटानी शुरू कर दी और दरवाजा खोलने की कोशिश की। शख्स ने दावा किया कि गायत्री ने उसके पैर पर गाड़ी चढ़ा दी थी। गायत्री ने कहा कि मैं 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सीधे गाड़ी चला रही थी शख्स ने जानबूझकर मेरे पिछले टायर के नीचे कुछ डाला और पैर पर गाड़ी चलाने की बात करने लगा। महिला को एहसास हुआ कि यह आदमी संभवतः उसका ध्यान भटकाने और उसे लूटने की एक बड़ी योजना बना रहा हैं। जिसके बाद महिला ने सावधानीपूर्वक वहां से निकलने का निर्णय लिया। महिला ने एक्स पर दिल्ली की महिलाओं को इस तरह की घटना में सावधान रहने की सलाह दी।

संबंधित खबरें

क्या किसी और को दिल्ली की सड़कों पर ऐसा अनुभव हुआ है?

संबंधित खबरें
End Of Feed