दिल्लीवालों स्वादिष्ट खाने के लिए हो जाओ तैयार, इस दिन से शुरू होगा नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल, मिलेंगे हर तरह के पकवान

Delhi Food Festival: दिल्ली 14वें नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है। यहां 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्ट्रीट फूड की प्रदर्शनी लगी है।

दिल्लीवालों स्वादिष्ट खाने के लिए हो जाओ तैयार

Delhi Food Festival: दिलवालों की दिल्ली में खाने के शौकीन यानी फूड लवर्स की कमी नहीं हैं। राजधानी दिल्ली में अपने स्ट्रीट फूड के लिए बहुत प्रसिद्ध है। चाट से लेकर छोले भटूरे और समोसे दिल्ली वाले चटकारे लेकर खाते हैं। लेकिन दिल्ली में अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग प्रकार के स्ट्रीट फूड फेमस है, जिसका लुत्फ उठाने के लिए लोगों को दूर जाना पड़ता है। लेकिन अब दिल्लीवालों हो जाओ तैयार, क्योंकि सर्दियों के साथ दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 14 वां नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल लग गया है। जहां आप भारत के विभिन्न राज्यों के स्ट्रीट फूड का स्वाद ले सकते हैं। आइए आपको इस फूड फेस्टिवल और इसकी तिथियों के बारे में जानकारी दें।

JLN में लगा नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल

दिल्ली में हर साल सर्दियों के दौरान नेशनल फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। ये फूड फेस्टिवल भारतीय स्ट्रीट विक्रेता संघ द्वारा आयोजित किया जाता है। इस साल 14वें नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यहां आप भारत के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं।

फूड फेस्टिवल की डेट

बता दें कि नेशनल फूड फेस्टिवल शुरू हो गया है। ये 14 और 15 दिसंबर को आयोजित किया गया है। फेस्टिवल के लिए लोग जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम गेट नंबर 14 से प्रवेश ले सकते हैं और अपनी पसंद का खाना खा सकते हैं।

End Of Feed