होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

UNESCO-P&G Whisper का प्रोग्रामः बोले स्पीकर्स- पीरियड शिक्षा पर जागरूकता की है कमी, 71% बच्चियां पीरियड्स से 'अनजान'

कार्यक्रम में भारत सरकार के विभिन्न प्रतिनिधि, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां और नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न हितधारकों की भी उपस्थिति रही। बताया गया कि यह कार्यक्रम और संयुक्त प्रभावी साझेदारी एक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर एक समग्र दृष्टिकोण अपनाती है। शिक्षा के माध्यम से मासिक धर्म, स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन विषय पर दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और जागरूक करती है।

Keep Girls in SchoolKeep Girls in SchoolKeep Girls in School

कार्यक्रम के दौरान मंच पर मेहमान। (टाइम्स नाउ ब्यूरो)

नई दिल्ली में युनेस्को (UNESCO) और पीएंडजी विस्पर (P&G Whisper) के संयुक्त तत्वावधान में भारत में मासिक धर्म, स्वास्थ्य व स्वच्छता प्रबंधन विषय पर कीप गर्ल्स इन स्कूल पहल ('#KeepGirlsinSchool') के तहत पांच विषयों ( विकलांग, लिंग, शिक्षक और युवा, वयस्क व पोषण) पर कार्यशाला और विश्लेषण सत्र हुआ। कार्यक्रम में मासिक धर्म, स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन (MHHM) पर सर्वे और बहुप्रतीक्षित विश्लेषण रिपोर्ट हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अमृता अस्पताल में पेश की गई। प्रोग्राम में विद्युत और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और फरीदाबाद में बडखल से विधानसभा सदस्य सीमा त्रिखा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में भारत सरकार के विभिन्न प्रतिनिधि, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां और नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न हितधारकों की भी उपस्थिति रही। बताया गया कि यह कार्यक्रम और संयुक्त प्रभावी साझेदारी एक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर एक समग्र दृष्टिकोण अपनाती है। शिक्षा के माध्यम से मासिक धर्म, स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन विषय पर दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और जागरूक करती है। मॉड्यूल्स के जारी होने से शिक्षार्थियों, शिक्षकों और समुदाय के नेताओं को मासिक धर्म के प्रबंधन में व्यापक समझ और कौशल विकास के लिए अनिवार्य संसाधन और रणनीतियां उपलब्ध होंगी, जिससे सामाजिक स्तर पर जागरूकता बढ़ेगी।

गैंबल इंडिया (Gamble India) में फेमिनिन केयर के उपाध्यक्ष और प्रतिनिधि गिरीश कल्याणरमन ने कहा- भारत में पांच में से एक लड़की मासिक धर्म की शिक्षा की कमी और सैनिटरी उत्पादों तक पहुंच नहीं होने के कारण स्कूल छोड़ देती है। पीरियड शिक्षा पर जागरूकता स्कूलों, परिवारों और समुदायों से गायब हो गई है, जिससे 71% लड़कियों को पीरियड्स के बारे में जानकारी नहीं है कि यह पहली बार कैसे और कब आरंभ होता है। लगभग तीन दशकों से हम संबंधित शिक्षा, मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने और भारत भर में लड़कियों को सैनिटरी पैड वितरित करने के लिए समर्पित हैं।

End Of Feed