Delhi Water Supply Disrupts: बूंद-बूंद पानी को तरसेंगे इन इलाकों के लोग, दो दिनों नहीं होगी जलापूर्ति

Delhi Water Supply Disrupts: दिल्ली के कई इलाकों में आने वाले दो दिनों में पानी की समस्या और गहरा सकती है। भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की वार्षिक सफाई के कारण बुधवार (22 जनवरी) और गुरुवार (23 जनवरी) को इन क्षेत्रों में जलापूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी।

Water Crisis

सांकेतिक फोटो।

Delhi Water Supply Disrupts: दिल्ली के कई इलाकों में अगले दो दिन पानी की समस्या और गहरा सकती है। भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की वार्षिक सफाई के चलते बुधवार और गुरुवार (22 और 23 जनवरी) को इन क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इस बारे में सोमवार को जानकारी दी। हालांकि, प्रभावित क्षेत्र के निवासी जल बोर्ड के कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क कर पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं।

किन इलाकों में होगी समस्या

बुधवार को मुखर्जी नगर, बुराड़ी, संत नगर, नत्थूपुरा, कमल विहार, मुकुंदपुर, जगतपुरी, हरित विहार और इसके आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

शुक्रवार से सामान्य होगी पानी की सप्लाई

गुरुवार को मोहन नगर यूजीआर से जुड़े क्षेत्र जैसे विपिन गार्डन, नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, भगवती गार्डन एक्सटेंशन, जैन रोड, शीशा गार्डन रोड, सी-ब्लॉक रामा पार्क, दीवान एस्टेट, लक्ष्मी विहार, बी-ब्लॉक पीपल रोड, सेवा पार्क एक्सटेंशन, सैनिक विहार, सैनिक एन्क्लेव और रक्षा एन्क्लेव में जलापूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, सफाई का कार्य पूरा होने के बाद शुक्रवार से इन क्षेत्रों में जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी।

हाल में भी बढ़ा था पानी संकट

आपको बता दें कि कुछ समय पहले यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ने के कारण दिल्ली के कई इलाकों को पानी की कमी का सामना करना पड़ा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited