Delhi Holi 2023: दिल्ली की इन सस्‍ते बाजारों से करें होली की शॉपिंग, मिलेगा 2 रुपये के रंग से लेकर 20 रुपये की पिचकारी

Delhi Holi 2023: रंगों का त्‍योहार होली के लिए दिलली के बाजार सज चुके हैं। अगर आप होली से जुड़े सामान की खरीदारी के लिए सस्‍ते बाजार की तलाश कर रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको दिल्‍ली में कई ऐसे बाजार मिल जाएंगे जहां से आप मात्र 2 से 20 रुपये में शानदार पिचकारी खरीद सकते हैं।

होली के सामान से सजी दुकानें

मुख्य बातें
  • पिचकारी, मास्‍क, रंग-गुलाल के लिए सदर बाजार सबसे सस्‍ता
  • होली के लिए स्टाइलिश कपड़े खरीदने आ सकते हैं सरोजनी मार्केट
  • पहाड़गंज और लाजपत नगर भी होली शॉपिंग के लिए सस्‍ते बाजार

Delhi Holi 2023: रंगों का त्‍योहार होली के लिए बाजार सज चुके हैं। यह त्‍योहार देश से लेकर विदेश तक में बेहद धूमधाम और उत्‍साह के साथ मनाया जाता है। इस त्‍योहार में के मौके पर बाजारों में अलग ही रौनक दिखाई देती है। त्‍योहार से पहले लोग घर को सजाने के लिए सजावटी सामान, रंग, गुलाल, पिचकारी और कपड़ों की जमकर खरीददारी करते हैं। अगर आप भी होली से पहले सामान की खरीदारी के लिए सस्‍ते बाजार की तलाश कर रहे हैं, तो निराश न हों। कम पैसों में होली की खरीदारी के लिए आप दिल्ली का रूख कर सकते हैं। यहां पर कई ऐसे सस्‍ते बाजार हैं, जहां पर आपको रंग से लेकर पिचकारी तक 2 से 20 रुपये में मिल जाएगा। आइए जानते हैं कि आप होली के मौके पर सस्ती शॉपिंग कहां से कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

सदर बाजारदिल्‍ली का सदर बाजार थोक सामान के लिए मशहूर है। इस बाजार से पिचकारी और रंग-गुलाल पूरे देश में भेजे जाते हैं। यहां पर आपको 2 रुपये से लेकर 20 रुपये तक में कई वैरायटी की पिचकारी मिल जाएगी। इसके अलावा मास्‍क, कपड़े, रंग-गुलाल भी बेहद कम कीमत में मिल जाएगा। हालांकि इसके लिए आपको खरीदादरी भी दर्जनों में करनी पड़ेगी, लेकिन अगर आप सिंगल पीस लेते हैं, तब भी आपको बेहद कम कीमत में मिल जाएगा।

संबंधित खबरें

सरोजनी नगर मार्केटदिल्ली के सरोजनी नगर बाजार में भी आप होली की शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पर आपको होली मिलन पार्टी के लिए स्टाइलिश कपड़े, मास्‍क, पिचकारी व अन्‍य फैशनेबल सामान कम कीमत में मिल जाएगा। सरोजनी मार्केट लड़कियों के शॉपिंग के लिए काफी लोकप्रिय है। यहां पर लड़कियां भी होली के लिए डिजाइनर कपड़े कम दामों में खरीद सकती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed