Delhi: महिपालपुर इलाके में मोबाइल शोरूम में चोरी, चंद मिनटों मे ले उड़े 25 लाख के फोन, देखें CCTV वीडियो
दिल्ली के महिलापालपुर में 24 सितंबर को सुबह 4 बजे तीन चोर मोबाइल शोरूम में ताला तोड़कर घुसे। चोरों ने चंद मिनटों में ही 25 लाख से अधिक कीमत के सैकड़ों मोबाइल चुरा लिया और फरार हो गए। शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है।
मोबाइल शोरूम में चोरी
Delhi News: दिल्ली के महिपालपुर इलाके में मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना हुई। तीन चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे और 25 लाख से अधिक के मोबाइल ले उड़े। चोरों ने महज चार मिनट में ही शोरूम को खाली कर डाला और कार से फरार हो गए। चोरी की घटना का वीडियो शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
लोहे के रॉड से तोड़ा ताला
यह घटना 24 सितंबर के तड़के सुबह 4 बजे की है। महिलापुर इलाके में स्थित इस मोबाइल शोरूम में चार चोर स्विफ्ट कार से आए। उन्होंने लोहे के रॉड से शोरूम के शटर का ताला तोड़ा। जिसके बाद तीन चोर शोरूम में दाखिल हुए। उन्होंने 25 लाख की कीमत के सैकड़ों मोबाइल फोन साफ पर अपना हाथ साफ किया। चोरों ने बोरी में मोबाइल फोन को भरा और फरार हो गए।
ये भी पढ़ें - मुंबई वालों के लिए खुशखबरी, शहर की पहली अंडर ग्राउंड मेट्रो दौड़ने के लिए तैयार; जानें सब कुछ
इलाके में पहले भी मोबाइल शोरूम में हुई चोरी
रात में इस घटना की किसी को भनक भी नहीं लगी। इन चोरों को पुलिस पेट्रोलिंग का भी डर नहीं लगा। उन्होंने बेखौफ इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महिपालपुर इलाके में इससे पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। कुछ दिनों पहले ही इसी इलाके में चोरों ने ठीक इसी तरीके से मोबाइल फोन के कई शोरूम को अपना निशाना बनाया है और वहां से भी लाखों के मोबाइल चोरी करके भाग गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited